School Closed News : बच्चे दिल्ली के हों या नोएडा-गजियाबाद के, सबकी सांसों में घुस रहा जहर फिर स्कूल बंद करने में भेद-भाव क्यों?
नोएडाः हवा में जहर घुला हुआ है और ये किसी से छिपा हुआ नहीं है. हवा इतनी दमघोंटू है कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. कोरोना काल के बाद एक बार फिर मास्क का दौर लौट आया है. आंखों में जलन, सीने में घबराहट और सांसों में घरघराहट जैसी समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ रहा है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं दिल्ली-एनसीआर के एक्यूआई की, जो बेहद खतरनाक हो चुका है. प्रदूषण का स्तर 400 के पास पहुंच गया है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने स्कूल बंद तक करने का निर्देश दे दिया है. लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या ये समस्या दिल्ली के बच्चों को ही हो रही है. क्योंकि एनसीआर में अभी तक छोटे बच्चों के स्कूल खुले हुए हैं. नोएडा हो या गाजियाबाद, हर जगह स्कूल खुले हैं, जहां हजारों बच्चे इस जहरीली हवा के बीच स्कूल जाने को मजबूर हैं.
दिल्ली में सरकार ने सोमवार से ग्रैप-4 लागू कर दिया है. सोमवार सुबह 8 बजे से कई और बंदिशें दिल्ली में लगाई जा रही हैं, जिसमें 6ठीं क्लास से ऊपर की स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है, जिसमें दिल्ली सरकार और अन्य स्कूलें ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था कर सकती हैं. साथ ही भारी वाहनों और पेट्रोलृडीजल से चलने वाले ट्रकों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है.
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 06:49 IST