School Principal Arrested For Sexually Abusing Students In Bulandshahr – यूपी के बुलंदशहर में छात्राओं का यौन शोषण करने के आरोप में प्रिंसिपल गिरफ्तार


यूपी के बुलंदशहर में छात्राओं का यौन शोषण करने के आरोप में प्रिंसिपल गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल को कथित तौर पर छात्राओं का यौन शोषण करने और उन्हें मोबाइल फोन पर “अश्लील वीडियो” दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल प्रताप सिंह को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, सिंह ने स्कूल की छात्राओं को गलत तरीके से छुआ.

यह भी पढ़ें

शिकायतकर्ता ने कहा, नौ से 12 साल की उम्र की सभी लड़कियों ने इसके कारण स्कूल जाना बंद कर दिया. शिकायत में कहा गया है कि उन्हें फोन पर “गंदी फिल्में” भी दिखाई गईं और धमकी दी गई कि वे इसके बारे में अपने घर पर बात करेंगे, तो उन्हें परीक्षा में फेल कर देंगे और स्कूल से निकाल देंगे.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित मिश्रा ने कहा कि अरनिया पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें : डीजे पर नहीं बजा मनपसंद गाना तो युवक की पीट-पीट कर कर दी हत्या

ये भी पढ़ें : BJP अध्यक्ष JP Nadda की पत्नी की टोयोटा फॉर्च्यूनर दिल्ली में चोरी : रिपोर्ट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x