School students voted understood the importance of each vote gave this message – News18 हिंदी
गौरव सिंह/भोजपुरः बिहार के आरा में स्कूली छात्र-छत्राओं ने मतदान किया. इस बूथ पर पोलिंग एजेंट से लेकर कर चुनाव कराने वाले अधिकारी तक सभी स्कूली छात्र-छात्रा ही रहे. वोटर भी छात्र और वोटिंग कराने वाले भी छात्र. यह कार्यक्रम स्कूली छात्र-छात्राओं को मतदान के एहिमीयत समझाने के लिए आरा के निजी स्कूल एसएन मेमोरियल में करवाया गया. स्कूल में कराए गए इस जागरूकता कार्यक्रम की तारीफ भी हर जगह हो रही है. लोगों का कहना है कि स्कूल के समय से ही अगर छात्र समझ जाय कि उनके एक वोट की कीमत क्या है? तो आने वाले समय मे भारत में शत प्रतिशत मतदान होने से कोई नहीं रोक पायगा.
आरा के एसएन मेमोरियल स्कूल में छात्रों को मतदान के महत्व को समझाने का प्रयास किया गया. पूरी तरह मतदान बूथ का नाट्य रूपांतरण किया गया और छात्र-छत्राओं से मतदान कराया गया. स्कूल प्रसाशन के द्वारा बताया गया कि मतदान एक महत्वपूर्ण नागरिक अधिकार है जो हर नागरिक को अपनाना चाहिए. छात्रों को मतदान के माध्यम से अपने समाज में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सक्रिय भागीदार बनाना चाहिए.
शक्तिशाली और प्रभावशाली अधिकार है
स्कूल की डायरेक्टर स्मिता सिंह ने कहा की मतदान करना सिर्फ एक कार्य नहीं है, बल्कि यह एक शक्तिशाली और प्रभावशाली अधिकार है, जो हर नागरिक को प्राप्त है. यह मतदान ही हमारे समाज में परिवर्तन लाने का माध्यम है. छात्रों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना अत्यंत महत्वपूर्ण है, ताकि वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सक्षम हों.
छात्रों को समझाया गया मतदान का महत्व
स्कूल में मतदान के मुख्य-मुख्य बिंदुओं की चर्चा करते हुए, स्कूल प्रबंधन ने यह सुनिश्चित किया है कि मतदान प्रक्रिया छात्रों के लिए सरल और रोमांचक हो. स्कूल हेड बॉय और हेड गर्ल के रूप में चयन करके, उन्होंने अपने उदाहरण के माध्यम से छात्रों को प्रेरित किया है.
Tags: Bhojpur news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 10:58 IST