SCO Summit 2023 : PM Modi To Host Virtual Summit Of SCO, Putin Will Also Attend The Meeting – PM मोदी SCO की आज होने वाली वर्चुअल बैठक में पुतिन और शी जिनपिंग की करेंगे मेजबानी
नई दिल्ली :
शंघाई सहयोग संगठन (shanghai Cooperation Organisation) के नेताओं की आज शिखर बैठक होने जा रही है. इस बैठक की मेजबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करेंगे. इस साल एससीओ की अध्यक्षता भारत के पास है. ऐसे में आज होने जा रही बैठक की शुरूआत दोपहर साढ़े 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से होगी, जिसे लाइव प्रसारित किया जाएगा. यह बैठक करीब 3 बजे तक चलेगी. एससीओ में फिलहाल भारत समेत आठ देश शामिल हैं.