Scorpio Horoscope : वृश्चिक राशि वाले आज दुश्मनों से रहे सतर्क, बजरंग बाण का करें पाठ…बनेंगे बिगड़े काम
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Aaj ka Scorpio Horoscope 24 January : संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागअध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा बतातें है कि 25 जनवरी 2025 वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है उसमें गजकेसरी …और पढ़ें
Darbhanga
दरभंगा : आज, 25 जनवरी 2025 को, वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन कैसा रहेगा? इस पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा ने ज्योतिषीय गणना के आधार पर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आज के दिन गजकेसरी योग बन रहा है, जो बुद्धि, निर्णय क्षमता और राजा के समान शुभ-अशुभ फलों का कारक है.
दांपत्य जीवन और करियर पर प्रभाव
वृश्चिक राशि वालों के लिए दांपत्य जीवन में सुख और शांति का योग है. जीवनसाथी के साथ समय अच्छा बीतेगा. हालांकि, व्यापार, कृषि, शिक्षा और राजनीति जैसे क्षेत्रों में बाधा उत्पन्न हो सकती है, लेकिन थोड़ी देर से ही सही, सफलता प्राप्त होगी.
आज के दिन कौन से उपाय करें?
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, वृश्चिक राशि के जातकों को आज हनुमान जी की पूजा और सुंदरकांड का पाठ करना विशेष लाभकारी होगा. इसके साथ ही मंगल व्रत और दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करना भी शुभ फल देगा.
शत्रु और हानि से बचाव के उपाय
डॉ. झा ने चेतावनी दी है कि आज के दिन वृश्चिक राशि वालों को शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए. शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं. इसलिए, बजरंग बाण का पाठ करना बेहद लाभकारी होगा. यह शत्रुओं के प्रभाव को समाप्त करने में सहायक होगा.
स्वास्थ्य पर ध्यान दें
स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता रखना जरूरी है. विशेष रूप से आज उदर विकार और तनाव जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. इसलिए दिनचर्या में नियमितता बनाए रखें और तनाव से बचने का प्रयास करें.
Darbhanga,Bihar
January 25, 2025, 07:49 IST