Scorpion Facts Know Interesting Details And Habbits Read Here Shocking Details
बिच्छू का नाम सुनते ही आपके दिमाग में एक जहरीले कीड़े की छवि बनती होगी. दरअसल, बिच्छू के डंक मारने और उसके जहर की कई कहानियां प्रचलित हैं. माना जाता है कि बिच्छू का जहर खतरनाक होता है और इसके अलावा उसके डंक मारने के बारे में भी कई तरह की कहानी है. लेकिन, क्या आप जानते हैं बिच्छू की कुछ आदते भी हैं, जो काफी मजेदार हैं. आप भी उनके बारे में जानकर हंसने लगेंगे तो आज हम आपको बिच्छू से जुड़े कुछ फैक्ट बता रहे हैं, जो काफी मजेदार हैं.
कितने तरह के होते हैं बिच्छू?
कई साइंस वेबसाइट्स की स्टोरी के अनुसार, दुनियाभर में 2200 तरीके के बिच्छू पाए जाते हैं, लेकिन अभी तक वैज्ञानिकों ने 50-60 प्रजातियों के बारे में अच्छे से पता किया है. खास बात ये है कि बिच्छू लंबे वक्त से पाए जाते हैं और माना जाता है कि ये डायनासोर से भी काफी पुराने वक्त से हैं. बिच्छुओं का जिक्र 450 मिलियन साल पुराना भी है और उस वक्त काफी बड़े बिच्छू हुआ करते थे. इनकी खास बात ये है कि ये जब तक जीवित रहते हैं, तब तक बच्चों को जन्म देते रहते हैं और इनके बच्चे कुछ सालों तक मां के साथ ही रहते हैं. इसके अलावा बिच्छू लंबे समय तक बिना कुछ खाए भी रह सकते हैं.
बिच्छू के डंक को लेकर कई तरह की कहानियां है, लेकिन आपको बता दें कि सिर्फ 2 फीसदी बिच्छू का जहर ही खतरनाक होता है. हालांकि, इसके जहर के साथ इंसान की मौत भी हो सकती है और अगर मेडिसिन के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाए तो इससे लाइफ बचाई भी जा सकती है.
मेटिंग से पहले करते हैं डांस
बिच्छू की खास बात ये है कि जब भी वो मेटिंग करता है तो उससे पहले डांस करते हैं. जी हां, बिच्छू भी मौसम के हिसाब से मेटिंग करते हैं. पहल एक मेल और फीमेल बिच्छू मेटिंग के लिए एक-दूसरे को ढूंढते हैं और फिर मेटिंग का फैसला करते हैं. मेटिंग से पहले वे प्रोसेस करते हैं, जिसे “प्रोमेनेड ए ड्यूक्स” कहा जाता है. ये एक तरह का डांस हो सकता है. इसमें दोनों एक दूसरे के डंक को आपस में फंसाते हैं और साथ ही में डांस करते हैं या अपने पांवों को हिलाते हैं. ये डांस लंबे समय तक चल सकता है और फिर इसके साथ ही मेटिंग का प्रोसेस खत्म होता है.
ये भी पढ़ें- 52 साल की वो राजकुमारी, जिनकी खुबसूरती के हैं चर्चे! इंस्टाग्राम पर हैं कई मिलियन फॉलोअर्स