Scorpion venom is sold for lakhs it is used in many medicines and beauty product
[ad_1]

बता दें कि 8 पैर वाले ये जीव मकड़ी जैसे दिखते हैं. वैसे तो आमतौर पर ये 1 से 23 सेमी तक के आकार के और 56 ग्राम जितने वजनी होते हैं. लेकिन कई बार ये बड़े भी दिखते हैं.

वहीं जब नर और मादा बिच्छू मिलाप करते हैं, तो वो पहले नाचते भी हैं. जी हां, रिसर्च के मुताबिक वे पहले एक दूसरे के आगे बांहनुमा अंगों को पकड़ते हैं, फिर आगे पीछे घूमने लगते हैं. नाच के आखिर में नर बिच्छू मादा के लिए जमीन पर स्पर्म छोड़ कर निकल जाता है.

वहीं बिच्छू का जहर बाजार में बहुत कीमती होता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिच्छू के एक लीटर जहर की कीमत बाजार में 1 करोड़ डॉलर होती है. एक बिच्छू से तकरीबन 2 मिलीलीटर जहर निकाला जाता है.

अब सवाल ये है कि आखिर बिच्छू के जहर का इस्तेमाल कहां किया जाता है. बता दें कि बिच्छू के जहर का प्रयोग मेडिकल के अलावा ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने में भी किया जाता है. इसका प्रयोग एंटीबायोटिक, पेनकिलर और कॉस्मेटिक में किया जाता है.

वहीं बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिच्छुओं के जहर का इस्तेमाल रक्त वाहिकाओं में कोशिका के निर्माण के अलावा हार्ट सर्जरी में भी किया जाता है. हड्डियों के इलाज में भी इसका प्रयोग स्प्रे के रूप में किया जाता है.
Published at : 05 Feb 2025 06:57 AM (IST)
Tags :
जनरल नॉलेज फोटो गैलरी
जनरल नॉलेज वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link