Search Continues For Missing Submarine Near Titanic Wreckage Oxygen Is Only A Few Hours Left
लंदन:
दुनिया भर के बचावकर्मी अभी भी टाइटैनिक के मलबे के पास लापता एक पनडुब्बी की तलाश कर रहे हैं. वहीं जहाज पर सवार पांच लोगों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति खत्म होने में सिर्फ 10 घंटे बचे हैं.
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
-
रविवार को टाइटैनिक के मलबे की ओर जाते समय एक पनडुब्बी लापता हो गई थी. अमेरिकी तटरक्षक, कनाडाई सैन्य विमान, फ्रांसीसी जहाज और टेलीगाइडेड रोबोट जैसी संस्थाएं इस पनडुब्बी को खोज रही हैं. ये एक बहुराष्ट्रीय अभियान का हिस्सा बन गई हैं.
-
यूएस कोस्ट गार्ड के मुताबिक, पनडुब्बी पर मौजूद लोगों के पास कुछ ही घंटे का ऑक्सीजन बचा है, जिसके कारण बचावकर्मी चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. पनडुब्बी टाइटन को आपात स्थिति में 96 घंटे तक ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए डिजाइन किया गया था.
-
माना जाता है कि टाइटन के चालक दल के पास सीमित राशन है. लापता जहाज पर सवार पांच लोगों में ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, पाकिस्तानी टाइकून शहजादा दाऊद और उनका बेटा शामिल हैं.
-
टाइटन जहाज की तलाश कर रहे सोनार क्षमताओं वाले एक कनाडाई विमान ने बुधवार को आवाजें सुनीं, और दूर से संचालित वाहनों को उस क्षेत्र में ले जाया गया, जहां से आवाजें उत्पन्न हुई थीं.
-
आवाज़ों से उम्मीद जगी कि छोटे पर्यटक जहाज़ पर सवार यात्री अभी भी जीवित हैं, हालांकि विशेषज्ञ उनके स्रोत की पुष्टि नहीं कर पाए हैं.
-
तटरक्षक कैप्टन जेमी कहते हैं, “जब आप खोज-और-बचाव मामले के बीच में होते हैं, तो आपको हमेशा आशा रहती है. विशेष रूप से शोर के संबंध में, हम नहीं जानते कि वे क्या हैं.”
-
कैप्टन फ्रेडरिक ने कहा, “कभी-कभी आप ऐसी स्थिति में होते हैं जहां आपको कठिन निर्णय लेना पड़ता है. हम अभी तक वहां नहीं पहुंचे हैं.” उन्होंने कहा कि यह खोज और बचाव मिशन 100 प्रतिशत बना हुआ है.
-
टूर कंपनी ओशियनगेट की इस छोटी पनडुब्बी में पांच लोग सवार थे. जिसमें पायलट भी शामिल है. इस पनडुब्बी में सफर के लिए एक पर्यटक को 2 करोड़ 28 लाख से ज्यादा की रकम चुकानी होती है. ये यात्रा न्यूफाउंडलैंड के सैंट जॉन्स से शुरू होती है. टाइटैनिक के मलबे तक पहुंचने और वापस आने की संपूर्ण डुबकी में आठ घंटे तक का समय लगता है.
-
लापता पनडुब्बी के संचालन और बचाव अभियान को लेकर लोगों में भी खासी रुची है. लोग समुद्री विशेषज्ञों द्वारा समुद्र के विशाल विस्तार में बचाव प्रयासों में आने वाली बाधाओं के बारे में जानने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
-
विशेषज्ञों ने 2018 में सबमर्सिबल जहाज के बारे में सुरक्षा चिंताओं को उठाया था, यह चिंता व्यक्त करते हुए कि ओशनगेट ने सबमर्सिबल के अग्रणी वर्गीकरणकर्ता अमेरिकी ब्यूरो ऑफ शिपिंग जैसे तीसरे पक्ष के माध्यम से टाइटन को प्रमाणित करने का विकल्प चुना था.
टाइटैनिक का मलबा देखने गई पनडुब्बी की तलाश जारी, पानी के भीतर से आ रही आवाज, 10 प्वांइट
टाइटैनिक का मलबा देखने गई पनडुब्बी लापता.. पांच लोग हैं सवार, 96 घंटे का ही बचा है ऑक्सीजन