Seasonal-vegetables-reaching-Dhalli-vegetable-market-know-what-prices-farmers-are-getting – News18 हिंदी


पंकज सिंगटा/शिमला. इन दिनों ढली सब्जी मंडी में सीजनल सब्जियां अच्छी संख्या में पहुंच रही है. इनमें बीन, शिमला मिर्च, बंदगोभी, आलू आदि फसलें शामिल है. किसानों को इन फसलों के ठीक-ठाक दाम भी मिल रहे है. मंडी में सबसे अधिक आमद बीन की फसल की है. आसपास के क्षेत्रों सहित दूसरे जिले से भी बीन की फसल मंडी में पहुंच रही है. वहीं, बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष पैदावार बहुत अच्छी है. क्योंकि, बीते वर्ष बारिशें बहुत अधिक हुई थी.बारिश से बहुत अधिक फसलें पूरी तरह से तबाह हो गई थी. बीते वर्ष इस समय तक बीन की फसल समाप्त हो चुकी थी.

शिमला की ढली सब्जी मंडी के दुकानदार जय कुमार ने लोकल 18 से कहा कि मंडी में इन दिनों बंदगोभी, बीन, आलू, शिमला मिर्च पहुंच रही है. अच्छी बीन 35 से 45 रुपए तक बिक रही है. वहीं, बंदगोभी 12 से 25 रुपए तक और ए 1 ग्रेड का आलू 30 रुपए से 36 रुपए तक बिक रहा है. इन दिनों मंडी में बीन सबसे अधिक मात्रा में पहुंच रही है. जिला मंडी के करसोग, ऊपरी शिमला के खड़ापत्थर, सिलघाट सहित आस पास के क्षेत्रों से भारी मात्रा में बीन मंडियों में पहुंच रही है.

कई फसलों पर पड़ सकता है बारिशों का असर
जय कुमार बताते है कि लगातार हो रही बारिशों का अधिक प्रभाव मौजूदा समय में तैयार होने वाली फसलों पर पड़ रहा है. इनमें मटर की फसल पर काफी असर देखने को मिल रहा है. कुछ मटर अभी बहुत छोटी है, जो हल्की बारिश से भी खराब हो सकती है. अधिक बारिश का असर बीन, शिमला मिर्च, बंदगोभी सहित सभी सब्जियों पर पड़ता है. इसके अलावा कई बार लोग गीली बिन भी साथ में भर देते है. जिससे सब्जी खराब होने के कारण दाम कम मिलते है.

दिल्ली और पंजाब तक ही जा रही सब्जियां
ढली सब्जी मंडी से रोजाना 6 से 7 ट्रक रवाना होते है. इनमें बीन, बंदगोभी, आलू, शिमला मिर्च आदि सब्जियां बाहरी राज्यों के लिए जाती है. मौजूदा समय में सब्जियां केवल दिल्ली और पंजाब की मंडियों के लिए जा रही है.क्योंकि, लॉन्ग लोडिंग यानी बंगलौर, सूरत आदि पहुंचना संभव नहीं है. इसमें सबसे अधिक सप्लाई दिल्ली के लिए जा रही है. इसके अलावा मौजूदा समय में सब्जियों की क्वालिटी बेहतर है. यदि बीच में किसी दिन क्वालिटी अच्छी नहीं आती है, तो अगले दिन बेहतर क्वालिटी मंडी में पहुंच जाती है.

Tags: Himachal pradesh news, Hindi news, Latest hindi news, Shimla News



Source link

x