Second Hand Bikes in Ghaziabad: 3 लाख की बाइक सिर्फ 75 हजार में…खरीदनी है तो पहुंच जाएं इस मार्केट में, दिखने में भी होगी बिल्कुल नयी
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Second Hand Bikes in Ghaziabad: यूपी के गाजियाबाद में एक मार्केट ऐसी है जहां आपको सेकंड हैंड बाइक और स्कूटी सस्ते में मिल जाएगी. खास बात यह है कि इन बाइक की कंडीशन भी बहुत अच्छी होगी.
सेकंड हैंड बाइक
Second Hand Bikes in Ghaziabad: अगर आप भी कम बजट में गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यूपी की एक मार्केट बेस्ट रहेगी. गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे स्थित मोटर मार्केट में लाखों की बाइक हजारों में मिल रही है. शोरूम से आधे दामों में और अच्छी मेंटेनेंस में ये व्हीकल आपको भी खरीदने के लिए मिल जाएंगे.
आज के दौर में युवाओं के बीच स्पोर्ट्स बाइक और बुलेट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो नई गाड़ी खरीदने में असमर्थ है. ऐसे में इन लोगों के पास सेकंड हैंड बाइक खरीदने का बेहतरीन ऑप्शन है. क्योंकि गाजियाबाद में एक ऐसा मार्केट है जहां आपको अच्छी कंडीशन और उचित कीमत पर सेकंड हैंड बाइक मिल सकती है.
सेकंड हैंड बाइक किस मार्केट से खरीदें?
ये गाडियां आपको गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे स्थित सबसे सस्ते मोटर मार्केट में मिलेंगी. यहां लाखों की बाइक हजारों में मिलती है. यहां शोरूम प्राइस के मुकाबले आधे दामों में आपको अपना मनपसंद दो पहिया वाहन खरीदने को मिल जाएगा. अगर स्पोर्ट्स बाइक की बात करे तो R1-5, पल्सर स्पोर्ट्स, अपाचे यामाहा, एफजेड आदि देखने को मिलेगी इसके अलावा आप यहां स्कूटी भी खरीद सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – Honda SP 125: इस नयी बाइक ने मचाया मार्केट में बवाल, कीमत भी नहीं ज्यादा, देखें VIDEO
3 लाख की स्पोर्ट्स बाइक 75 हजार में
गाजियाबाद मोटर मार्केट में पिछले सात वर्षो से मौजूद शिवम मोटर्स के मालिक ओम प्रकाश ने बताया कि यहां स्कूटी, बाइक, बुलेट बाइक, स्पोर्ट्स बाइक आदि सब मिलती है. जिसे खरीदने व देखने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ती है. हालांकि, ऑनलाइन मार्केट के कारण थोड़ा सा मार्केट पर असर जरूर पड़ता है. क्योंकि जो युवा है वो ज्यादातर ऑनलाइन साइड से खरीदारी कर रहे है. इन ऑनलाइन साइड पर बेचने वाले का नंबर भी होता है और वो डायरेक्ट डील कर लेते है. पर कुछ ग्राहक ऐसे भी जो खुद देख-समझकर इस मार्केट से सामान ले रहे हैं.
Ghaziabad,Uttar Pradesh
January 24, 2025, 12:30 IST