Seeing This Tricky Math Question People On Social Media Got Confused


आसान नहीं है खोजना मैथ्स के इस सवाल का जवाब, लोगों को हो रही है परेशानी, आप भी कर लें ट्राई

गणित एक ऐसा विषय है, जिसके सवालों को हल करना कुछ लोगों को बड़ा दिलचस्प लगता है तो वहीं कुछ इन्हें देख पानी-पानी हो जाते हैं. क्या आपको लगता है कि आप मैथ्स में बहुत अच्‍छे हैं या गणित के मुश्किल से मुश्किल और ट्रिकी सवालों का झट से जवाब खोज सकते हैं तो आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस सवाल पर गौर करना चाहिए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस सवाल का जवाब खोजने में अच्‍छे-अच्‍छों के पसीने छूट गए हैं.

यह भी पढ़ें

ऐसा है सवाल

Harjinder Singh Kukreja नाम के यूजर ने एक्स (ट्विटर) पर इस सवाल को पोस्ट किया है. इस पोस्ट में मैथ्स का एक इक्वेशन दिख रहा है. सवाल में पूछा गया है कि 20+10=31, 22+20=84, 23+30= 159 और आखिर में ये बताना है कि 24+50=?. इस सवाल का जवाब ढूंढने में नेटिजन्स के पसीने छूट गए रहे हैं. आप भी खुद को मैथ्स का दिग्गज समझते हैं तो इस सवाल को सॉल्व करके दिखाएं.

नेटिजन्स ने ऐसे किया हल

एक्स पर शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को 40 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए सवाल का जवाब 296 बताया. दूसरे ने जवाब देते हुए (2+4) x 50 + (5×4) = 320 लिखा. वहीं एक अन्य ने 74×4= 296 को सही जवाब बताया. कई सारे लोगों ने जवाब में 296 लिखा. वहीं कुछ ने 370 = 5(24+50) को सही जवाब बताया.





Source link

x