Senior CPI Leader Atul Anjan Passes Away, Was Ill For Last Few Days – CPI के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान का निधन, कुछ दिनों से थे बीमार
नई दिल्ली :
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान (Atul Kumar Anjaan) का निधन हो गया है. खबरों अतुल कुमार अंजान (69) पिछले एक महीने से गोमतीनगर के एक अस्पताल में एडवांस स्टेज के कैंसर से जूझ रहे हैं. लखनऊ यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष के रूप में 1977 के राजनीति की शुरुआत करने वाले अतुल अंजान को सामाजिक न्याय और वामपंथी राजनीति का बड़ा चेहरा माना जाता था.
श्री अतुल कुमार अंजान जी के निधन से मैं स्तब्ध हूँ। वो एक बहादुर और समर्पित लोक सेवक थे। उन्हें अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
— Jayant Singh (@jayantrld) May 3, 2024
यह भी पढ़ें
किसानों और श्रमिकों के हितों के प्रति सीपीआई नेता की दृढ़ प्रतिबद्धता ने जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों से व्यापक प्रशंसा और सम्मान प्राप्त किया है. एक समय अपने वक्तृत्व कौशल के लिए जाने जाने वाले तेजतर्रार छात्र नेता ने राजनीति में एक अलग मुकाम हासिल किया था.