Shah Rukh Khan attended World Goverments Summit talks about hollywood projects career break watch videos


Shah Rukh Khan At World Governments Summit 2024: शाहरुख खान दुबई में आइकॉनिक वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट (डब्ल्यूजीएस) में शामिल हुए हैं. ऐसा पहली बार है जब शाहरुख खान इस समिट का हिस्सा बने हैं. इस दौरान शाहरुख खान ने ‘पठान’ और ‘जवान’ से पहले चार साल के एक्टिंग ब्रेक को लेकर बात की है. उन्होंने बताया है कि कैसे चार सालों तक उन्होंने घर पर अपने दिन काटे हैं.

‘टाइमलेस सक्सेस: ए कन्वर्सेशन विद शाहरुख खान’ टाइटल सेशन के दौरान शाहरुख खान ने ‘जीरो’ और ‘फैन’ के फ्लॉप होने के बाद ब्रेक लेने को लेकर बात की. उन्होंने कहा- ‘मेरी बड़ी फ्लॉप फिल्में थीं और मैं अपने घाव भर रहा था. मैंने यह बात कभी किसी से नहीं कही, लेकिन उन चार सालों में मैंने दुनिया का सबसे अच्छा पिज्जा बनाना सीख लिया.’

चार सालों के ब्रेक में ऐसे काटे दिन
किंग खान ने आगे कहा- ‘मैंने कहानियां सुनना या कहानियां सुनाना बंद कर दिया. मैंने अपने लिए एक छोटी सी रसोई बनाई और पिज्जा बनाना सीखा. मैंने सब्र करना सीखा. उन्होंने बताया कि कैसे लाखों स्क्वायर पिज्जा ने पूरी तरह से राउंड बेस बनाने के लिए रास्ता बनाया और साथ ही उन्हें जिंदगी के सबक भी सिखाए.’ 

इस वजह से नहीं किया हॉलीवुड में काम
शाहरुख खान ने इस दौरान हॉलीवुड में काम ना करने की वजह का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा- ‘मैं अमेरिकन और इंग्लिश फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों को जानता हूं. लेकिन किसी ने भी मुझे अच्छा काम ऑफर नहीं किया और मुझे हैरानी हुई कि क्या मैं खुद को बहुत कमजोर कर रहा हूं. किंग खान ने आगे बताया कि उन्हें ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ ऑफर की गई थी, लेकिन उन्हें गेम शो होस्ट का रोल बहुत घटिया लगा.’

क्यों रिजेक्ट की ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’?
किंग खान बताते हैं कि जब उन्हें ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ ऑफर हुआ था तब वे पहले से ही ‘हू वांट्स टू बी ए मिलियनेयर?’ का हिंदी वर्जन होस्ट कर रहे थे और वे इस रोल को लेकर पूरी तरह सैटिस्फाइड नहीं थे.

ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर इस एक्ट्रेस का हुआ ब्रेकअप, दर्द बयां कर कहा- ‘ये बिल्कुल भी आसान नहीं है’





Source link

x