Shah Rukh Khan First Showed The Preview Of Jawan To Salman Khan Bhaijaan Has Even Booked The Tickets For The First Day First Show
[ad_1]

शाहरुख खान ने सबसे पहले सलमान खान को दिखाया था जवान का प्रीव्यू
नई दिल्ली:
शाहरुख खान की फिल्म जवान का हाल ही में प्रीव्यू वीडियो रिलीज हुआ है. जिसमें उनका एक्शन अंदाज और अलग लुक देखने को मिल रहा है. जवान के प्रीव्यू वीडियो की किंग खान के फैंस सहित कई फिल्मी सितारों ने भी जमकर तारीफ की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जवान का प्रीव्यू वीडियो रिलीज करने से पहले इसे शाहरुख खान ने अपने करीबी दोस्त सलमान खान की दिखाया था. इस बात की खुलासा खुद किंग खान ने सोशल मीडिया पर के जरिए कर दिया है. इतना ही नहीं सलमान खान ने जवान की फर्स्ट डे फर्स्ट शो की टिकट भी बुक कर ली है.
यह भी पढ़ें
दरअसल मंगलवार को सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की फिल्म जवान के प्रीव्यू वीडियो की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘पठान जवान बन गया, शानदार ट्रेलर. मुझे काफी पसंद आया है. अब यह ऐसी फिल्म है जिसे हमें सिनेमाघरों में ही देखनी चाहिए. मुझे यकीन है कि मैं इसे पहले दिन ही देखूंगा. मजा आ गया वाह्ह्ह..’
Pehle Bhai, issi liye aapko hi dikhaya tha!! Thanks for your wishes and booking the first ticket already. Love you. https://t.co/kSsGUZsj3g
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 12, 2023
भाईजान के इस ट्वीट का अब किंग खान ने शानदार अंदाज में जवाब दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पहले भाई, इसलिए आपको ही दिखाया था !! आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया और पहले टिकट पहले की बुक हो चुका है.’ सोशल मीडिया पर सलमान और शाहरुख खान का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों कलाकारों के फैंस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म जवान का निर्देशन एलटी ने किया है.
Jet Set Go: रणबीर कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सोनू सूद
[ad_2]
Source link