Shahi Toast Recipe: If You Want To Make Easy And Instant Sweets During The Festive Season, Then Prepare This Shahi Toast In Just 5 Minutes, Note Down The Recipe
Shahi Toast Recipe: त्योहारों का मौसम आ रहा है, नवरात्रि, दशहरा, करवा चौथ, धनतेरस और फिर दिवाली. त्योहार बिन मिठाइयों के अधूरे हैं. इन त्योहारों पर अगर आप मार्केट से स्वीट्स (Sweets) नहीं लाना चाहते तो घर पर भी फटाफट से अपने हाथों से मिठाई बना कर तैयार कर सकते हैं. मार्केट की मिठाइयों में मिलावट का भी डर होता है, ऐसे में घर पर बनी मिठाइयां अधिक हेल्दी भी होती हैं. मशहूर सेलिब्रिटी शेफ पंकज भदौरिया ने हाल में शाही टोस्ट (Sahi Toast Easy Recipe) बनाने की ईजी रेसिपी शेयर की है, जिसे महज 5 मिनट में बनाकर तैयार किया जा सकता है. तो आइए इस ईजी रेसिपी को बनाने का तरीका जान लेते हैं.
यह भी पढ़ें
शेफ पंकज भदौरिया ने इस ईजी रेसिपी को महज पांच मिनट में बनाकर तैयार किया है. आप भी उनकी इस खास रेसिपी को ट्राई करना चाहते तो उनकी रेसिपी हम यहां आपके लिए शेयर कर रहे हैं.
शाही टोस्ट रेसिपी- (Shahi Toast Recipe)
सामग्री-
- चीनी- एक कप
- ब्रेड- 4 स्लाइस
- नारियल का बुरादा- एक कप
ये भी पढ़ें- Long Hair Care: कमर तक चाहते हैं लंबे बाल तो आज से शुरू कर दें इन 3 चीजों को खाना
शाही टोस्ट बनाने का तरीका- (How to make Shahi Toast)
शाही टोस्ट को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कप चीनी के साथ एक कप पानी को पैन में डालकर गैस पर चढ़ाएं. इसकी चाशनी तैयार कर लें. अब ब्रेड के टुकड़ों को चार भागों में काट कर इन्हें फ्राई कर लें. गर्म तेल में डीप फ्राई करते हुए आपको इन्हें ब्राउन और क्रिस्पी कर लेना है. अब इन ब्रेड के टोस्ट्स को तेल से निकाल कर चाशनी में डूबा दें. फिर चाशनी से निकाल कर इन टोस्ट्स को नारियल के बुरादे में लपेटे और प्लेट में सर्व करें. ऊपर से गुलाब की पंखुड़ियों से सजाएं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)