Shahid Kapoor Deva Actor Net Worth Car Collection Fees Home Know Every Thing Here
शाहिद कपूर का जन्म 25 फरवरी 1981 को नई दिल्ली में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज कपूर और एक्ट्रेस-डांसर नीलिमा अज़ीम के घर हुआ था. शाहिद पहले बैकग्राउंड डांसर हुआ करते थे फिर उन्होंने 2003 में फिल्म इश्क विश्क में लीड रोल के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी.
शाहिद अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्में दे चुके हैं वहीं वे काफी लग्जरी लाइफ भी जीते हैं.देवा अभिनेता का जुहू में समुद्र के सामने एक शानदार अपार्टमेंट हैं, जिसे उन्होंने 32 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं वर्ली में उनका एक सी फेसिंग डुप्लेक्स अपार्टमेंट है जिसमें एक प्राइवेट पूल भी है और उन्होंने इसे 56 करोड़ रुपये में खरीदा था.
शाहिद के पास कुछ और प्रॉपर्टीज भी हैं जिनमें वर्सोवा में एक घर शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है. वहीं अंधेरी में भी उनका एक और घर है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये बताई जाती है.
उन्होंने कई ब्रांड्स के साथ साझेदारी की है और वे ब्रांड एंडोर्समेंट से लगभग 4 करोड़ रुपये फीस वसूलते हैं. वहीं शाहिद सोशल मीडिया पर हर स्पॉन्सर पोस्ट के लिए 20 से 40 लाख फीस चार्ज करते हैं.
शाहिद कपूर का स्कल्ट नाम का एक क्लोदिंग ब्रांड भी है. यह ब्रांड सभी मेजर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है.
शाहिद को लग्जरी कारों का भी शौक है. उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600, एक मर्सिडीज-मेबैक एस580, एक पोर्श केयेन जीटीएस, एक रेंज रोवर, एक मर्सिडीज-बेंज जीएल-क्लास और एक जगुआर एक्सकेआर-एस शामिल हैं.
मेन्सएक्सपी के मुताबिक, शाहिद कपूर की कुल नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये है.
शाहिद के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म देवा है. ये मूवी 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसने तीन दिन में 20 करोड़ के करीब कमाई कर ली है.
शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म अर्जुन उस्तरा है. इस मूवा को विशाल भारद्वाज निर्देशित कर रहे हैं.
Published at : 03 Feb 2025 01:27 PM (IST)
Tags :