Shaitaan Gaami Or Bheema 3 Days First Weekend Box Office Collection Know Who Is 8 March New Releases Box Office King


शैतान, गामी या भीमा कौन निकला 8 मार्च का बॉक्स ऑफिस किंग, पहले वीकेंड पर 3 दिनों में देखें पूरा कलेक्शन

3 Days Box Office Collection: शैतान भीमा गामी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3

नई दिल्ली:

This Week Box Office Report: 8 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर 3 फिल्मों का शोर सुनने को मिला, जो थी शैतान, भीमा और गामी. इन तीन फिल्मों ने पोस्टर से ही लोगों का ध्यान खींच लिया था, जिसके बाद पहले वीकेंड पर फिल्में कितना कमाती है. इस पर ऑडियंस और फैंस की निगाहें टिकी थीं. क्योंकि अब पहला वीकेंड गुजर चुका है इसलिए हम आपको पहले वीकेंड यानी 3 दिन में शैतान, गामी और भीमा ने कितनी कमाई अपने नाम की है. यह हम आपको बताने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें

पहले बात करें बॉलीवुड मूवी शैतान की, जिसके पोस्टर से लेकर ट्रेलर ने दर्शकों के बीच खास एक्साइटमेंट पैदा किया था. पहले दिन इस फिल्म ने 15 करोड़ की कमाई भारत में की. दूसरे दिन कलेक्शन 18.75 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं तीसरे दिन आंकड़ा 20 करोड़ तक जा पहुंचा. इसके बाद भारत में 50 करोड़ का कलेक्शन हासिल करते हुए 53.50 करोड़ की फिल्म ने कमाई हासिल की. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 60 करोड़ पार हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई को मिलाकर शैतान ने बजट की कमाई हासिल कर ली है, जो कि 60 से 65 करोड़ बताया जा रहा है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, गामी ने पहले दिन 4 करोड़ की कमाई हासिल की. इसके बाद दूसरे दिन कलेक्शन 3 करोड़ तक रहा. जबकि तीसरे दिन कमाई 2 करोड़ तक जा पहुंची. वहीं तीन दिनों के बाद भारत में गामी का कलेक्शन 9 करोड़ तक पहुंचा है. जबकि वर्ल्डवाइड 13 करोड़ की कमाई भारत में फिल्म ने की. वहीं फिल्म का बजट केवल 24 करोड़ का बताया जा रहा है. 

https://www.youtube.com/watch?v=N4nCSBxFAoA

भीमा की बात करें तो थ्रिलर फिल्म भीमा ने पहले दिन 3 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया. इसके बाद दूसरे दिन 1.66 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने अपने नाम किया है. तीसरे दिन ये आंकड़ा 1.51 करोड़ तक जा पहुंचा. इसके बाद भारत में 6.29 करोड़ की कमाई साउथ मूवी ने कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 8 करोड़ तक पहुंच चुका है. जबकि फिल्म का बजट 28 करोड़ तक बताया जा रहा है. 

 



Source link

x