Shajapur News: गांधी जयंती पर साबरमती एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी, जानें कैसे हैं जच्‍चा-बच्‍चा


शाजापुर. साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. जच्चा-बच्चा दोनों को शाजापुर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के मुताबिक भांडेर दतिया की रहने वाली महिला रोशनी पति उमेश कुमार (27) निवासी साबरमति ट्रेन से गुजरात से अपने परिवार के साथ लौट रही थी. जब मक्सी-शाजापुर के बीच महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी, जब महिला को ज्यादा परेशानी हुई तो महिला के परिजनों ने रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

परिजनों की सूचना पर रेलवे और स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ महिला अधिकारी को तुरंत बुलवाया गया. साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही शाजापुर स्टेशन पहुंची; वहां महिला अधिकारी ने ट्रेन में ही महिला की सुरक्षित तरीके से डिलेवरी करवा दी. इस दौरान महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. बाद में 108 एम्बुलेंस को इसकी सूचना दी गई. इस पर पायलेट मनोज कुशवाह और चांद खां मौके पर पहुंचे और महिला को प्राथमिक उपचार दिया.

ये भी पढ़ें: Festival Special Trains: दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ पूजा पर चलेंगी 56 स्पेशल ट्रेनें और 115 एक्‍सट्रा डिब्बे, जानें हर डिटेल

ये भी पढ़ें: Prayagraj Kumbh News: महाकुंभ को लेकर रेलवे ने दी खुशखबरी, मिलेंगी ये सुविधाएं, DRM ने दी जानकारी

जिला अस्‍पताल में कराया गया भर्ती
इसके बाद महिला को शाजापुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन से उतारकर जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. यहां फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों को भर्ती किया गया है. दोनों पूरी तरह स्वस्थ बताए जा रहे हैं. महिला की डिलेवरी के दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रेन शाजापुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही.

Tags: Mp news, MP News big news, MP News Today



Source link

x