Shakib Al Hasan miss India vs bangladesh World Cup 2023 clash due to injury | IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश मैच से कप्तान ही हुआ बाहर, चोट के चलते टीम को लगा बड़ा झटका


ind vs ban- India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारत-बांग्लादेश मैच से कप्तान हुआ बाहर

IND vs BAN World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच की शुरुआत से पहले ही एक टीम को बड़ा झटका लगा है। चोट के चलते इस टीम का कप्तान भारत-बांग्लादेश मैच का हिस्सा नहीं बन सका है। उम्मीद की जा रही थी कि ये खिलाड़ी इस मैच से पहले पूरी तरह फिट हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। 

भारत-बांग्लादेश मैच से कप्तान ही हुआ बाहर

भारत के खिलाफ खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। चोट के चलते टीम के कप्तान शाकिब अल हसन इस मैच का हिस्सा नहीं बन सके हैं। शाकिब अल हसन की जगह नजमुल हुसैन शान्तो इस मैच में बांग्लादेश टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बता दें जांघ की मांसपेशियों में चोट के चलते शाकिब अल हसन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। शाकिब अल हसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोट लगी थी। शाकिब ने भारत के खिलाफ मैच से दो दिन पहले 45 मिनट तक बल्लेबाजी की थी, ऐसे में माना जा रहा था कि वह प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं। 

अगले मैच में खेलने की उम्मीद 

शाकिब अल हसन अगले मैच में पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं। शाकिब ने बल्लेबाजी तो शुरू कर दी है लेकिन उन्हें अभी गेंदबाजी करते देखा नहीं गया है। वह टीम के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं ऐसे में टीम उनको लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11-

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: रोहित शर्मा ने फिर इस खिलाड़ी को नहीं दिया मौका, लगातार चौथे मैच में बैठना पड़ेगा बाहर

ODI World Cup 2023: भारत से मिली हार पाकिस्तान को नहीं हो रही बरदास्त, अब पड़ोसी मुल्क का नया प्रोपेगेंडा

Latest Cricket News





Source link

x