Shalini Passi influncer of the year abp news news maker of the year businessman sanjay passi wife
News Maker of the Year 2024: देश के बड़े बड़े बिजनेसमैन की वाइव्स किसी सेलेब्स से कम नहीं होती. साल 2024 में जो करोड़पति वाइफ सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीं वो कोई और नहीं शालिनी पासी हैं. शालिनी दिल्ली के बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी हैं.
संजय पास्को ग्रुप के चेयरमैन हैं. शालिनी पासी खुद एक डिज़ाइन कलेक्टर, आर्ट संरक्षक और फैशन फिगर हैं. शालिनी पासी को एबीपी न्यूज ने ‘न्यूज मेकर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड्स में सम्मानित किया है. उन्हें ‘इनफ्लुएंसर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से नवाजा गया है.
सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं शालिनी पासी
शालिनी पासी ने साल 2024 में एक फैशनिस्टा के तौर पर पॉपुलैरिटी बटोरी. अपने लार्जर देन लाइफ गाउन, डोल्से और गब्बाना की स्टेटमेंट ज्वेलरी और डैज़लिंग जूडिथ लीबर हैंडबैग के साथ पासी अपनी यूनिक चॉइस की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं.
इस सीरीज से किया एक्टिंग में डेब्यू
अक्टूबर में नेटफ्लिक्स के ‘बॉलीवुड वाइव्स वर्सेस फैबुलस लाइव्स’ में उनके डेब्यू ने उनकी स्टाइल फिलॉसफी का हर किसी को दीवाना बना दिया. सुनीता शेखावत के हेयर ऑर्नामेंट्स से लेकर उनकी आर्ट से भरे दिल्ली मेंशन तक, शालिनी पासी की हर चीज़ ओरिजनैलिटी और लग्जरी को दिखाती है.
लोगों की मदद करने में आगे रहती हैं शालिनी
48 साल की शालिनी 27 साल के बेटे की मां हैं. बला की खूबसूरत शालिनी मल्टीपल टैलेंट की भी धनी है. वे डांसर होने के साथ ही सिंगर, जिमनास्ट और सोशल एक्टिविस्ट है. वह आर्ट के लिए पैशनेट है इसलिए वे “माई आर्ट शालिनी पहल” और “शालिनी पासी आर्ट फाउंडेशन” चलाती हैं, जो भारत में उभरते कलाकारों को सपोर्ट करते हैं. शालिनी का फैशन और हैंडीक्राफ्ट से जुड़ा एमएएसएच नाम का एक ऑर्गेनाइजेशन भी है.
गौरी खान से शालिनी का है बेहद गहरा रिश्ता
शालिनी दिल्ली के दिनों से ही बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की करीबी दोस्त भी रही हैं. दोनों आज भी बहुत करीबी दोस्त माने जाते हैं. दिलचस्प बात ये बै कि शालिनी एक तरफ एलिट क्लास वाली लाइफ एंजॉय करती हैं तो वहीं दूसरी तरह वे परोपकारी काम करने से भी पीछे नहीं हटती हैं. वे वंचित बच्चों की एजुकेशन को बेहतर बनाने के लिए भी काम करती हैं.
शालिनी की भगवान में भी गहरी आस्था. वे चार बार अपने बाल मुंडवाकर तिरुपति में दान कर चुकी हैं. फिलहाल शालिनी साल 2024 की सबसे पॉपुलर शख्सियतों में से एक हैं.
ये भी पढ़ें-Guess Who: जब रंग-रूप बना इस हसीना के लिए मुसीबत, कई बड़े प्रोजेक्ट्स से हुईं आउट, पहचाना?