shalini passi revealed husband sanjay passi and shah rukh khan were school friends gauri khan given strength to her | शाहरुख खान की फैमिली से शालिनी पासी का है पुराना रिश्ता, कहा
Shalini Passi On Bond With Shah Rukh Khan-Gauri Khan: शालिनी पासी ने 2024 में नेटफ्लिक्स के ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स 3’ से ओटीटी डेब्यू किया था. इसके बाद से ही वे चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच अब शालिनी ने खुलासा किया है कि उनका बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान और उनकी फैमिली से सालों पुराना रिश्ता है.
शालिनी दिल्ली के दिग्गज बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी हैं और वे अपनी एक्स्ट्रा लग्जीरियस लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने बरखा दत्त को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति संजय और शाहरुख खान स्कूल में एक साथ पढ़ते थे और दोनों में अच्छी दोस्ती थी.
‘वो लोगों से कॉन्टैक्ट बनाए रखने में माहिर हैं’
‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स 3’ फेम शालिनी पासी ने कहा- ‘संजय उनके साथ बड़े हुए और वह रिश्तों को लेकर बहुत अच्छे हैं, जबकि मैं एक तरह से फ्लोटिंग हूं. मैं बहुत मूडी हूं. वो लोगों से कॉन्टैक्ट बनाए रखने में माहिर हैं, जबकि मैं नहीं. मैं 100 पर्सेंट आपके लिए मौजूद हूं, लेकिन इसके बारे में मूड में भी हूं.’
‘गौरी ने मुझे हिम्मत दी है…’
शाहरुख खान और गौरी खान से अपने अच्छे रिश्ते को लेकर बात करते हुए शालिनी ने कहा- ‘वे दिल्ली के बहुत ही सॉलिड लोग हैं, जिन्होंने बॉम्बे में बड़ी अचीवमेंट हासिल की है. लेकिन, वे अपने सभी दोस्तों के कॉन्टैक्ट में रहे, जो अनबिलीवेबल है. गौरी ने मुझे हिम्मत दी है. मेरी शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी और वो एक ऐसी शख्स हैं जो हमेशा अपने मन की बात कहती हैं. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी.’
गौरी खान को शालिनी ने बताया ‘भरोसेमंद’
गौरी खान को लेकर शालिनी आगे कहती हैं- ‘मुझे पता है कि वो अच्छी जगह से आ रही हैं, मुझे पता था कि मैं उन पर भरोसा कर सकती हूं. वे मुझे जो सलाह देते थे, मैं जानती थी कि वो 100 प्रतिशत रियल था.’