Shani Dev: शनिदेव को करना है प्रसन्न? तो ये है पूजा का सही तरीका, ऐसा करने से दूर होंगी सभी दिक्कतें
ईशा बिरोरिया/ऋषिकेश: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को कर्म के अनुसार फल देने वाला ग्रह बताया गया है. इनकी कृपा जिस पर भी होती है, उसके जीवन में चल रही सभी कठिनाइयां समाप्त हो जाती हैं. और जीवन सुखमय हो जाता है. वैसे तो शनि देव किसी से भी जल्दी रूठते नहीं हैं, अगर आपके कर्म अच्छे हैं तो वो शुभ ही फल देते हैं. लेकिन, अगर फिर भी किसी वजह से शनि आपसे नाराज हैं या फिर आपकी कुंडली में शनि दोष का बुरा प्रभाव है, तो नियम अनुसार पूजा करने से वह भी दूर हो जाते हैं.
ऐसे करें शनिदेव को प्रसन्न
लोकल 18 के साथ खास बातचीत में पुजारी प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि साल 2024 में शनि का कोई राशि परिवर्तन नहीं है. हां इतना है कि शनि की महादशा किसी भी राशि में हो सकती है. महादशा की गणना जातक की जन्म कुंडली के आधार पर ज्ञात होती है. वहीं, कुछ चीजें ज्योतिष शास्त्र में ऐसी बताई गई हैं, जिन्हें अपने पास रखने से और नियम अनुसार शनिदेव की पूजा करने से शनि देव शीघ्र ही शुभ फल देने लगते हैं. उन्होंने बताया कि शनिदेव का आशीर्वाद पाने के लिए इस विधि से पूजा करें. और उनकी प्रिय चीजों को अपने पास रख लें. जैसे की शनि यंत्र, लोहे का छल्ला इत्यादि.
इस विधि से करें शनि देव की पूजा
पुजारी प्रकाश ने बताया कि शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए सबसे पहले प्रातः उठकर स्नान करें. इसके बाद शनि मंदिर जाएं और शनि देव के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं. फिर पीपल के पेड़ के सामने दीपक जलाएं. और 7 बार पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करें. फिर शनि कवच का पाठ करें और आखिर में आरती करें. शनिवार के दिन ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होकर जीवन से सभी बाधाएं दूर करेंगे.
Tags: Local18, Rishikesh news
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 10:35 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.