Sharad Pawar: शरद पवार के काफिले में कार हादसा, एंबुलेंस ने ब्रेक मारा और टकराई कार



arad pawars convoy car accident no injury cars damaged 2024 12 a7c0b9ae9ed5c646abff6e4c778cb6ef Sharad Pawar: शरद पवार के काफिले में कार हादसा, एंबुलेंस ने ब्रेक मारा और टकराई कार

बीड: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता शरद पवार की कार का एक्सीडेंट होने की बात सामने आई है. शनिवार को शरद पवार बीड के केज तालुका के मसाजोग और परभणी के दौरे पर थे. पवार ने मसाजोग में सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मुलाकात की. इसके बाद वह सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मिलने के लिए परभणी रवाना हो गए. शरद पवार की गाड़ी आगे बढ़ने के बाद काफिले में शामिल एंबुलेंस ने अचानक ब्रेक लगा दिया इसके बाद ही यह एक्सीडेंट हुआ.

लेकिन बीड से परभणी की ओर जाते समय शरद पवार के काफिले की कार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे की जानकारी तब सामने आई जब इसका एक वीडियो सामने आया. शरद पवार की गाड़ी आगे बढ़ने के बाद काफिले में शामिल एंबुलेंस ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे एंबुलेंस के पीछे की कारें एक-दूसरे से पीछे से टकरा गईं. इसमें शरद पवार गुट के बीड विधायक संदीप क्षीरसागर की कार भी शामिल थी.

पढ़ें- एकनाथ शिंदे या अजित पवार…किसके हाथ लगा मलाईदार विभाग, फडणवीस नंबर वन, तो महाराष्‍ट्र कैबिनेट में कौन है नंबर-2

सौभाग्य से, दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ. लेकिन कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. सड़क किनारे खड़े एक शख्स ने दुर्घटना का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. ये वीडियो अब सामने आ गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लेकिन इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ.

सरपंच हत्याकांड पर क्या बोले शरद पवार?
संतोष देशमुख के परिवार से मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा कि अभी लोकसभा सत्र खत्म हुआ है. आप के बीड सांसद बजरंग सोनावणे, सांसद नीलेश लंका ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया और न्याय की मांग की. मैंने लोकसभा में बजरंग सोनावणे और उनके सहयोगियों के भाषण सुने. जिसे देखकर देश का मीडिया पूछने लगा है कि इस देश में, इस राज्य में क्या चल रहा है? आपके जन-प्रतिनिधियों ने आपके दुख को वहीं रखा है, जहां उसे होना चाहिए. अब सरकार को इसकी गहराई में जाना चाहिए. इसका मुख्य सूत्रधार कौन है, इस पर सवाल उठना चाहिए. हमलावर के बारे में और वह किससे बातचीत कर रहा था, सारी जानकारी निकाली जानी चाहिए. स्थिति को सामने लाना चाहिए.

Tags: Maharashtra News, Sharad pawar



Source link

x