Sharad Pawar Says Need For Population Control Law On Being Asked About Uniform Civil Code UCC
Sharad Pawar On UCC: समान नागरिक संहिता (UCC) के मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. हाल में (14 जून को) विधि आयोग ने यूसीसी पर आम लोगों और मान्यता प्राप्त धार्मिक संगठनों के सदस्यों समेत कई हितधारकों के विचार आमंत्रित किए. शुक्रवार (16 जून) को एनसीपी प्रमुख शरद पवार का भी यूसीसी को लेकर बयान आया.
एनसीपी प्रमुख से जब इस मु्द्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”यह जानने की जरूरत है कि यूसीसी के लिए क्या किसी विशेष समुदाय को लक्षित किया गया है, उसके बाद हम (उस पर) बोल सकते हैं.” इसी के साथ शरद पवार ने कहा, ”जाति और धर्म की परवाह किए बिना सभी नागरिकों के लिए ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून’ की जरूरत है.”