Sharbat: शरबत को ह‍िंदी में क्‍या कहते हैं? आखिर ये क‍िस भाषा का शब्‍द



<p>&nbsp;गर्मी आने के साथ ही घरों में शरबत पीने का दौर भी शुरू हो गया है. गर्मी में ठंडे शरबत से बहुत राहत मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरबत शब्द किस भाषा का शब्द है. आखिर शरबत को हिंदी में क्या कहते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>शरबत शब्द</strong></p>
<p>बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक शरबत फारसी भाषा का शब्&zwj;द है. बता दें कि यह तुर्की के शेर्बत से आया है. इसका सही मतलब पीने लायक चीज है. हालांकि कुछ लोग इसे अरबी भाषा के शब्द शरिबा से निकला हुआ शब्&zwj;द मानते हैं. ज&zwj;िसका मतलब पीना होता है. इसके अलावा प्राचीन भारत में शरबत को &lsquo;पनाका&rsquo; कहकर पुकारा जाता था. हमारे शास्&zwj;त्रों, पुराणों और अन्&zwj;य ग्रंथों में भी इसका जिक्र मिलता है. तब पनाका फलों के रस से तैयार किया जाता था. अर्थशास्&zwj;त्र में शरबत को &lsquo;मधुपराका&rsquo; के नाम से जाना गया है. यही इसका ह&zwj;िन्&zwj;दी नाम भी माना जाता है.</p>
<p><strong>&lsquo;मधुपराका&rsquo; कैसे बनता</strong></p>
<p>बता दें कि गर्मी में अक्सर घर में आए मेहमानों का स्&zwj;वागत &lsquo;मधुपराका&rsquo; से क&zwj;िया जाता था. यह शहद, दही और घी से तैयार किया जाता है. यहां तक क&zwj;ि 5 महीने प्रेग्&zwj;नेंट मह&zwj;िलाओं को भी यह दिया जाता है, जो काफी हेल्&zwj;दी होता है. जानकारी के मुताबिक पहले शादी के बाद जब दूल्&zwj;हा या दुल्&zwj;हन अपनी ससुराल जाते थे, तो ये मधुपराका उन्&zwj;हें पीने के ल&zwj;िए दिया जाता था.</p>
<p><strong>खुशबूदार शरबत</strong></p>
<p>जानकारी के मुताबिक मुगल काल में भारत में शरबत के कई रूप आए थे. सम्राटों के ल&zwj;िए खुशबूदार शरबत तैयार किया जाता था. ये भी कहा जाता है क&zwj;ि ज&zwj;िस गुलाबी शरबत को हम आज पीना पसंद करते हैं, उसकी शुरुआत जहांगीर की महारानी नूरजहां ने की थी. हर रोज उन्&zwj;हें रोज फालूदा मिलाकर दिया जाता था. फारसी पर&zwj;िवार इसे शिकंजाबिन कहते हैं, जो पानी और बर्फ को मिलाकर तैयार किया जाता है. इसे आप आज की श&zwj;िकंजी समझ सकते हैं. मिस्र में चीनी और गुलाब की खूशबू वाला ड्रिंक बनाया जाता था.&nbsp;</p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/what-will-happen-if-the-earth-runs-out-of-oxygen-for-just-5-seconds-this-will-be-the-condition-of-buildings-2671056">Earth Runs out of Oxygen: सिर्फ अगर धरती से 5 सेकेंड के लिए खत्म हो जाए ऑक्सीजन तो क्या होगा? बिल्डिंग्स का होगा ये हाल</a></p>



Source link

x