Share Market Opening 15 June 2023, BSE NSE News, Nifty Sensex News शेयर बाजार न्यूज शेयर मार्केट अपडेट


शेयर बाजार में मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत

शेयर बाजार में गिरकर कारोबार.

मुंबई:

तीन दिन की तेजी के बाद आज शेयर बाजार सुबह के कारोबार में लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांकों में मामूली गिरावट दिखाई दे रही है. सेंसेक्स 104 और निफ्टी 21 अंक गिरकर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 63124 और निफ्टी 18734 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 50 में 28 शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है और 22 शेयरों में डिक्लाइन दिख रहा है. यहां पर जिन शेयरों में तेजी है उनमें DIVISLAB, HEROMOTOCO, BRITANNIA, CIPLA, UPL के शेयर शामिल हैं जबकि INFY, ONGC, INDUSINDBK, HINDALCO, TATACONSUM के शेयर शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें

बीएसई में 2166 शेयरों में कारोबार हो रहा है. 1599 शेयरों में एडवांसेस है जबकि 1019 शेयरों में बिकवाली दिखाई  दे रही है. 114 शेयरों 52 हफ्तों की ऊंचाई पर जबकि 7 शेयरों अपने निचले स्तर पर आ गए हैं. 91 शेयरों में अपर सर्किट लग चुका है और 46 शेयरों में लोवर सर्किट लग चुका है. 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे टूटकर 82.19 प्रति डॉलर पर आ  गया है. 

गौरतलब है कि थोक मुद्रास्फीति के उत्साहजनक आंकड़ों के बीच धातु, जिंस एवं ऊर्जा शेयरों में खरीदारी से बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद हुए थे. हालांकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर आने वाले फैसले को ध्यान में रखते हुए निवेशकों ने थोड़ी सतर्कता बरती जिससे बाजार एक सीमित दायरे में रहा था.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 85.35 अंक यानी 0.14 प्रतिशत चढ़कर 63,228.51 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 63,274.03 के ऊपरी स्तर तक गया और 63,013.51 के निचले स्तर तक भी आया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.75 अंक यानी 0.21 प्रतिशत बढ़कर 18,755.90 अंक पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा स्टील में सर्वाधिक 2.39 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, नेस्ले, एचयूएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर भी बढ़त पर रहे थे.

दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और टाइटन के शेयरों में गिरावट रही थी. खाद्य, ईंधन और विनिर्मित उत्पादों के दाम गिरने से मई में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर कई साल के निचले स्तर (-) 3.48 प्रतिशत पर आ गई है. इससे आने वाले महीनों में नीतिगत दर में वृद्धि पर लगाम जारी रहने की संभावना बढ़ी है.



Source link

x