Share Market Opening 6 June 2023, BSE NSE Nifty Sensex News शेयर बाजार न्यूज, शेयर बाजार अपडेट, शेयर मार्केट समाचार,
मुंबई:
शेयर मार्केट मंगलवार को सुबह सपाट कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सुबह के कारोबार में लाल निशान में दिख रहे हैं. सेंसेक्स 27 अंक नीचे 62759 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 6 अंक नीचे 18587 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 50 में 33 शेयरों में तेजी का माहौल है और 17 शेयरों में गिरावट दिखाई दे रही है. निफ्टी में जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखाई दे रही है उनमें ADANIENT, TATAMOTORS, BAJAJFINSV, MARUTI, ULTRACEMCO, के शेयर शामिल है. जबकि जो शेयर गिरकर कारोबार कर रहे हैं उनमें INFY, TECHM, HCLTECH, WIPRO, CIPLA के शेयर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें
बीएसई में आज सुबह 2099 शेयरों में कारोबार हो रहा है. 1357 शेयरों में एडवांसेस दिखाई दे रहा है जबकि 780 में डिक्लाइन दिखाई दे रहा है. 121 शेयरों 52 हफ्तों की ऊंचाई के स्तर पर दिखाई दे रहे हैं जबकि 10 शेयर अपने निचले स्तर पर हैं. 116 शेयर अपर सर्किट पर कारोबार कर रहे हैं जबकि 38 शेयर लोवर सर्किट पर कारोबार कर रहे हैं.
गौरतलब है कि सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में लिवाली से सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी दिन दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए थे.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 240.36 अंक यानी 0.38 प्रतिशत चढ़कर 62,787.47 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 369.09 अंक तक उछल गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 59.75 अंक यानी 0.32 प्रतिशत चढ़कर 18,593.85 अंक पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा में सर्वाधिक 3.81 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी. एक्सिस बैंक में भी 2.68 प्रतिशत की बढ़त रही थी. इसके अलावा टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा के शेयर भी चढ़कर बंद हुए थे.
दूसरी तरफ एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया था.
व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप 0.51 प्रतिशत चढ़ गया जबकि मिडकैप में 0.29 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी.
भारत के सेवा क्षेत्र की वृद्धि मई में हल्की गिरावट के बावजूद 61 अंक से ऊपर है. एक मासिक सर्वेक्षण में सोमवार को कहा गया कि मांग की अनुकूल स्थिति और नए ग्राहकों की मदद से सेवा क्षेत्र मजबूत बना हुआ है. अप्रैल के मुकाबले मई में गतिविधियों में गिरावट के बावजूद सेवा उत्पादन में जुलाई, 2010 के बाद से दूसरी सबसे तेज वृद्धि हुई.