Share Market Opening Bell News, BSE NSE News, Nifty Sensex News 7 August 2023
मुंबई:
शेयर बाजार में सोमवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 90 अंक की बढ़त के साथ 65811 पर और निफ्टी 30 अंकों की तेजी के साथ 19547 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी 50 में सुबह 32 शेयरों में एडवांसेस दिखाई दे रहा है जबकि 18 शेयरों में डिक्लाइन दिख रहा है. निफ्टी 50 में जिन शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है उनमें M&M, GRASIM, HINDALCO, NTPC, LTIM के शेयर शामिल हैं, वहीं जिन शेयरों में गिरावट दिखाई दे रही है उनमें BRITANNIA, CIPLA, ITC, SBIN के शेयर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें
स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले तीन दिन से जारी गिरावट पर शुक्रवार को विराम लगा था और बीएसई सेंसेक्स में 480 अंक से अधिक की तेजी रही थी. वैश्विक स्तर पर कुल मिलाकर मजबूत रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा इन्फोसिस में तेजी के साथ बाजार लाभ में रहा था.
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 480.57 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,721.25 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 558.59 अंक तक उछल गया था.
नेशनल स्टॉक एक्सजेंच का निफ्टी भी 135.35 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,517 अंक पर बंद हुआ था.
पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 438.95 अंक यानी 0.66 प्रतिशत और निफ्टी 129.05 अंक यानी 0.65 प्रतिशत के नुकसान में रहा. सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा 3.25 प्रतिशत की तेजी रही. इसके अलावा टेक महिंद्रा, विप्रो, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आरआईएल, टीसीएस, एलएंडटी तथा इन्फोसिस में प्रमुख रूप से लाभ में रहे थे.
Featured Video Of The Day
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हंगामे की आशंका के कारण कई शहरों में अलर्ट