Share Market Opening News, 12 June 2023, BSE NSE News, Nifty Sensex News, शेयर मार्केट न्यूज, शेयर बाजार समाचार , बीएसई एनएसई समाचार,



4m2vard8 share Share Market Opening News, 12 June 2023, BSE NSE News, Nifty Sensex News, शेयर मार्केट न्यूज, शेयर बाजार समाचार , बीएसई एनएसई समाचार,

निफ्टी में 42 शेयरों में एडवांसेस दिख रहा है और 8 शेयरों में डिक्लाइन दिखाई दे रहा है. 

वहीं, बीएसई में 2770 शेयरों में कारोबार हो रहा है और 1726 शेयरों में एडवांसेस है और 903 शेयरों में डिक्लाइन दिख रहा है. 131 शेयर 52 हफ्तों के अपने उच्च स्तर पर हैं जबकि 19 शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर कारोबार कर ररे हैं. यहां पर 126 स्टॉक्स में अपर सर्किट लग चुका है और 64 स्टॉक्स में लोवर सर्किट लग चुका है. 

बीएसई में जिन शेयरों में तेजी है उनमें  INFY, HCLTECH, M&M, NESTLEIND, BAJFINANCE के शेयर शामिल है जबकि जिन शेयरों में गिरावट देखी जा रही है उनमें RELIANCE, INDUSINDBK, MARUTI, TITAN, LT के शेयर शामिल हैं. 

गौरतलब है कि यूरोपीय बाजारों में कमजोर शुरुआत के बीच निवेशकों ने दैनिक उपभोग के सामान बनाने वाली कंपनियों, सूचना प्रौद्योगिकी और प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को बिकवाली की जिससे प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही थी. कारोबारियों के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनी के शेयरों में बिकवाली के दबाव से भी कारोबारी धारणा पर असर पड़ा था.

इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 223.01 अंक यानी 0.35 प्रतिशत गिरकर 62,625.63 पर बंद हुआ था. दिन के कारोबार में एक वक्त यह 253.9 अंक यानी 0.40 प्रतिशत गिरकर 62,594.74 पर आ गया था. इसी तरह कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 71.15 अंक यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 18,563.40 पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स के समूह में शामिल शेयरों में से टाटा स्टील सर्वाधिक दो प्रतिशत टूटा. इसके अलावा एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, आईटीसी, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी गिरावट के साथ बंद हुए थे. दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा मोटर्स में बढ़त दर्ज की गई थी.

इस दौरान व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई, जबकि स्मॉल कैप सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ था. इस दौरान एफएमसीजी में 0.82 प्रतिशत, प्रौद्योगिकी में 0.79 प्रतिशत, आईटी में 0.68 प्रतिशत, धातु में 0.66 प्रतिशत और जिंस में 0.58 प्रतिशत की गिरावट हुई थी. दूसरी ओर औद्योगिकी क्षेत्र, दूरसंचार, उपयोगिता, पूंजीगत वस्तुओं और बिजली में बढ़त हुई थी.



Source link

x