Share Market Opening News, 17 July 2023, BSE NSE News Nifty Sensex News,


सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सपाट नोट के साथ कारोबार की शुरुआत, अदाणी के शेयर चढ़े

शेयर बाजार…

मुंबई:

शेयर बाजार में सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही मामूली बढ़त के साथ कारोबार करते हुए सुबह दिखाई दिए. सेंसेक्स 11 अंक ऊपर 66072 पर और निफ्टी 18 अंक ऊपर 19583 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी 50 में सुबह 41 शेयरों में एडवांसेस दिखाई दिया जबकि 8 शेयरों में डिक्लाइन दिखाई दिया. जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखाई दे रही है उनमें ADANIENT, ADANIPORTS, APOLLOHOSP, DRREDDY, WIPRO के शेयर शामिल हैं. जबकि जिन शेयरों में गिरावट देखी जा रही है उनमें ONGC, HDFCBANK, BHARTIARTL, RELIANCE, BAJAJFINSV के शेयर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें

आज सुबह कारोबार में अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली.

बीएसई में 2729 शेयरों में कारोबार हो रहा है. यहां पर 1907 शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है जबकि 666 शेयरों में डिक्लाइन दिखाई दे रहा है. यहां पर 153 शेयरों में 52 हफ्तों का उच्चस्तर दिखाई दे रहा है जबकि 32 शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. 87 शेयरों में अपर सर्किट लग चुका है जबकि 66 शेयरों में लोवर सर्किट लग चुका है.

उल्लेखनीय है कि घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही थी और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों में भारी लिवाली तथा विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से बीएसई सेंसेक्स पहली बार 66,000 अंक के ऊपर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी भी अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी से भी स्थानीय बाजार को समर्थन मिला था.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 502.01 अंक यानी 0.77 प्रतिशत उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 66,060.90 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 600.9 अंक चढ़कर 66,159.79 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक भी चला गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 150.75 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड 19,564.50 अंक पर बंद हुआ था.  कारोबार के दौरान निफ्टी 181.6 अंक उछलकर 19,595.35 अंक के उच्चतम स्तर तक भी चला गया था.

सेंसेक्स के समूह में शामिल शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज पांच प्रतिशत से अधिक और टेक महिंद्रा 4.51 प्रतिशत मजबूत हुए थे.  इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टाटा स्टील, नेस्ले, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो और हिंदुस्तान यूनिलीवर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे थे.

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाइटन, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक शामिल रहे थे.





Source link

x