Share Market Opening News 19 June 2023, BSE NSE Nifty Sensex News


शेयर बाजार में मामूली तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में

शेयर बाजार में तेजी

मुंबई:

शेयर बाजार में आज सुबह के कारोबार में मामूली बढ़त देखने के मिल रही है. सेंसेक्स में 116 अंक और निफ्टी में 41 अंक की तेजी दिखाई दी. सेंसेक्स 63501 की नई ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 18867 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 50 में 39 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि 10 शेयरों में डिक्लाइन दिखाई दे रहा है. जहां तक शेयरों की बात है जिन शेयरों में तेजी देखी जा रही है उनमें DRREDDY, APOLLOHOSP, BAJAJFINSV, EICHERMOT, TITAN के शेयर हैं जबकि जिन शेयरों में गिरावट देखी जा रही है उनमें HEROMOTOCO, INDUSINDBK, NTPC, HDFCLIFE,  WIPRO के शेयर शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें

बता दें कि शुक्रवार को सकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुए थे. इस दौरान बैंकिंग, वित्तीय और पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में खासतौर से मजबूती रही थी. कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आने और विदेशी निवेशकों की लिवाली कायम रहने से भी बाजार की धारणा को बल मिला.

इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 466.95 अंक यानी 0.74 प्रतिशत चढ़कर 63,384.58 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था . दिन के कारोबार में एक समय यह 602.73 अंक यानी 0.95 प्रतिशत बढ़कर 63,520.36 पर भी पहुंच गया था.  सेंसेक्स का पिछला उच्च स्तर पिछले साल एक दिसंबर को रहा था जब सूचकांक 63,284.19 अंक पर बंद हुआ था.

दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 137.90 अंक यानी 0.74 प्रतिशत चढ़कर 18,826 के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी का पिछला रिकॉर्ड उच्च स्तर 18,812.50 अंक था.

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स ने 758.95 अंक यानी 1.21 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई थी. इस दौरान निफ्टी 262.6 अंक यानी 1.41 प्रतिशत बढ़ा. 



Source link

x