Share Market Opening News 20 June 2023, BSE NSE News, Nifty Sensex News


शेयर बाजार में लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत

शेयर बाजार में नरमी.

मुंबई:

शेयर बाजार में सोमवार को दूसरे हाफ में हुई बिकवाली के दबाव के चलते आई नरमी मंगलवार की सुबह के कारोबार में दिखाई दे रही है. दोनों ही सूचकांक लाल निशान के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सेंसेक्स 156 अंक गिरकर 63011 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 40 अंक गिरकर 18715 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 50 में 18 शेयरों में एडवांसेस दिखाई दे रहा है जबकि 31 शेयरों में डिक्लाइन दिखाई दे रहा है. जिन शेयरों में यहां पर तेजी है उनमें SBILIFE, POWERGRID, HDFCLIFE, TATACONSUM, WIPRO के शेयर शामिल हैं. वहीं जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है उनमें M&M , BAJFINANCE, UPL, MARUTI, HINDUNILVR के शेयर शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें

बीएसई में 2134 शेयरों में कारोबार हो रहा है जिनमें से 1328 में एडवांसेस है और 678 में डिक्लाइन दिखाई दे रहा है. 82 शेयर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर और 6 निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. 78 शेयरों में यहां पर अपर सर्किट लगा है और 36 शेयरों में लोवर सर्किट लग चुका है. 

गौरतलब है कि स्थानीय शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रख पाया और गिरावट के साथ बंद हुआ था. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच दूरसंचार, बिजली और अन्य शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया था. कारोबारियों के अनुसार, निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक जैसे शेयरों में भी तेज बिकवाली हुई थी. 

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 216.28 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,168.30 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 336.75 अंक तक लुढ़क गया था. शुक्रवार को सेंसेक्स 466.95 अंक उछलकर 63,384.58 अंक के अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 137.90 अंक चढ़कर रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 70.55 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,755.45 अंक पर बंद हुआ था. 

कारोबारियों के अनुसार, खासकर दोपहर के कारोबार में तेज बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर से फिसल गये थे.

सेंसेक्स के शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक सबसे ज्यादा 1.83 प्रतिशत नीचे आया था. इसके अलावा एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक और नेस्ले भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे थे.

इसके उलट लाभ में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और आईटीसी शामिल रहे थे. हालांकि, आईटी, प्रौद्योगिकी, औद्योगिक, धातु और स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली देखने को मिली थी. इससे नुकसान पर कुछ हद तक अंकुश लगा था. 



Source link

x