Share Market Opening News, BSE NSE, Nifty Sensex, शेयर बाजार,
मुंबई:
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सुबह के कारोबार में शेयर बाजार के दोनों ही प्रमुख सूचकांकों में बढ़त दिखाई दे रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 195 अंक ऊपर 62112 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 58 अंक ऊपर 18746 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 50 में 41 शेयरों में एडवांसेस दिखाई दे रहा है जबकि 9 शेयरों में डिक्लाइन दिखाई दे रहा है. निफ्टी में जिन शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है उनमें DRREDDY, HINDALCO, JSWSTEEL, TATASTEEL, HCLTECH के शेयर शामिल हैं. वहीं जिन शेयरों में गिरावट देखी जा रही है उनमें BHARTIARTL, TCS, BAJAJ-AUTO के शेयर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें
बीएसई में 2567 शेयरों में कारोबार हो रहा है. इनमें 1895 शेयरों में एडवांसेस है और 644 में डिक्लाइन दिखाई दे रहा है. 113 स्टॉक्स ऐसे हैं जो 52 हफ्तों की ऊंचाई पर हैं जबकि 5 स्टॉक्स ऐसे हैं जो 52 हफ्तों के निचले स्तर पर हैं. यहां पर 86 शेयरों में अपर सर्किट लग चुका है जबकि 57 शेयरों में लोवर सर्किट लग चुका है.
बता दें कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख कायम रखने के संकेतों के बीच स्थानीय शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और वित्तीय शेयरों में मुनाफावसूली से प्रमुख सूचकांकों में तीन कारोबारी सत्रों के बाद गिरावट आई थी.
कारोबारियों ने कहा कि यूरोपीय बाजारों में कमजोर शुरुआत और रुपये में नुकसान ने भी निवेशकों की जोखिम उठाने की धारणा पर असर डाला था. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 310.88 अंक यानी 0.49 प्रतिशत गिरकर 62,917.63 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 357.43 अंक तक गिर गया था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 67.80 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,688.10 पर बंद हुआ था. इसके पहले लगातार तीन कारोबारी सत्रों में बाजार में बढ़त रही थी. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में विप्रो को सर्वाधिक दो प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा था. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी गिरावट रही थी.
दूसरी तरफ नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी के शेयरों में बढ़त रही थी.