Share Market Today: सेंसेक्स 260 अंक फिसला, 18,650 के करीब बंद हुआ निफ्टी



share market 900 1 Share Market Today: सेंसेक्स 260 अंक फिसला, 18,650 के करीब बंद हुआ निफ्टी

हाइलाइट्स

टॉप गेनर- Adani Enterprises, Adani Ports, BPCL, Hindalco Industries और Divis Labs
टॉप लूजर- IndusInd Bank, Dr Reddy’s Laboratories, Bharti Airtel, Asian Paints और NTPC
22 जून को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार

नई दिल्ली. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में बिकवाली रही. शेयर बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ. शुक्रवार के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही. मेटल, एनर्जी, पीएसई और आईटी शेयरों में दबाव रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 259.52 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 62,979.37 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) 105.75 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 18665.50 के स्तर पर बंद हुआ.

शुक्रवार के कारोबार में Adani Enterprises, Adani Ports, BPCL, Hindalco Industries और Divis Labs निफ्टी के टॉप लूजर रहे. वहीं IndusInd Bank, Dr Reddy’s Laboratories, Bharti Airtel, Asian Paints और NTPC निफ्टी के टॉप गेनर रहे.

ये भी पढ़ें- SEBI ने इस ब्रोकरेज फर्म पर लिए बड़ा एक्शन, नहीं जोड़ सकेगी नए ग्राहक, 2 साल के लिए लगाई रोक

गुरुवार को लाल निशान के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 284.26 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 63,238.89 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 85.60 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 18771.25 के स्तर पर बंद हुआ.

Fitch ने FY24 के लिए भारत की ग्रोथ रेट का अनुमान बढ़ाकर 6.3% किया
रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की जीडीपी की ग्रोथ रेट के अनुमान को बढ़ाकर 6.3 फीसदी कर दिया है. इससे पहले फिच ने भारत की ग्रोथ रेट 6 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था. जनवरी-मार्च की तिमाही में ग्रोथ रेट बेहतर रहने के मद्देनजर फिच ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के जीडीपी वृद्धि के अनुमान को बढ़ाया है. इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में ग्रोथ रेट 7.2 फीसदी रही थी. वहीं 2021-22 में देश की अर्थव्यवस्था 9.1 फीसदी की दर से बढ़ी थी.

Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market



Source link

x