Share Market Today: आज निवेशकों पर झमाझम बरसा पैसा, 5.5 लाख करोड़ का फायदा, ये रहे कारण
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Stock Market Today: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. इस तेजी के चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति दिन भर में करीब 5.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.
हाइलाइट्स
- शेयर बाजार में निवेशकों ने कमाए 5.5 लाख करोड़ रुपये..
- सेंसेक्स 1,397 अंक बढ़कर 78,583 पर बंद हुआ
- Shriram Finance, L&T, Adani Ports निफ्टी के टॉप गेनर
Stock Market Today: शेयर बाजार में सोमवार (3 फरवरी) की गिरावट के बाद मंगलवार (4 फरवरी) को शानदार तेजी देखी गई. अमेरिका के कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ बढ़ोतरी को एक महीने के लिए टालने के बाद शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 1,397.07 अंक या 1.81 फीसदी बढ़कर 78,583.81 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 378.20 अंक या 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 23,739.25 के लेवल पर बंद हुआ.
मंगलवार के कारोबार में Shriram Finance, L&T, Adani Ports, Bharat Electronics और IndusInd Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Trent, Britannia Industries, Hero MotoCorp, Nestle India और Eicher Motors टॉप लूजर रहे.
निवेशकों ने ₹5.5 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4 फरवरी को करीब 5.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. आसान भाषा में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 5.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.
3 फरवरी को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
भारतीय शेयर बाजार सोमवार (3 फरवरी) के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स319.22 अंक या 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 77,186.74 पर और निफ्टी 121.10 अंक या 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 23,361.05 पर बंद हुआ था.
आइए जानते हैं शेयर बाजार में लौटी रौनक की 4 वजहें-
ट्रंप के फैसले से बम-बम हुआ शेयर बाजार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामनों पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को अस्थायी रूप से रोकने का ऐलान किया. इससे निवेशकों की चिंता कम हुई.
6 महीने के हाई पर फैक्ट्री आउटपुट
देश मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी दिख रही है. एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई इंडेक्स जनवरी में बढ़कर 57.7 पर पहुंच गया, जो इससे पहले दिसंबर में 56.4 था. इसके अलावा जीएसटी कलेक्शन भी जनवरी में 9-महीने के हाई पर पहुंच गया.
डॉलर में गिरावट और रुपये में सुधार
रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से 13 पैसे मजबूत होकर 86.98 डॉलर प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है. ट्रंप के फैसले से अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 109.88 से गिरकर 108.74 पर आ गया.
एशियाई मार्केट्स में मजबूती
ग्लोबल मार्केट्स में तेजी से भी सेंसेक्स और निफ्टी को सपोर्ट मिला. खासतौर से एशियाई शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली.
New Delhi,Delhi
February 04, 2025, 15:56 IST