Share Market Today: रिकॉर्ड पर शेयर बाजार! निवेशक पैसे लगाने से पहले चेक करें माइक्रोकैप, क्यों ऐसी सलाह दे रहे ब्रोकरेज हाउस
Table of Contents
हाइलाइट्स
टॉप गेनर- अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स
टॉप लूजर- एचडीएफसी लाइफ, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल्स और एमएंडएम
27 जून को हरे निशान के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
नई दिल्ली. जून एक्सपायरी पर शेयर बाजार में रिकॉर्ड की हैट्रिक लगती दिखी है. बुधवार को सेंसेक्स, निफ्टी और निफ्टी बैंक तीनों ने नया लेवल छुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद भी हुए हैं. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 499.39 अंक या 0.79 फीसदी बढ़कर 63915.42 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 154.70 अंक या 0.82 फीसदी बढ़कर 18,972.10 पर बंद हुआ.
बधवार के कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं. एचडीएफसी लाइफ, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल्स और एमएंडएम निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं.
माइक्रोकैप की जांच करने की सलाह
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने कहा कि बेंचमार्क इंडेक्स के ऑल टाइम हाई स्तर पर रहने के साथ निवेशकों को माइक्रोकैप की जांच करनी चाहिए. हालांकि, कुछ विशेषज्ञ निवेशकों को इस क्षेत्र में सावधानी से चलने और इन कंपनियों को केवल मार्केट कैप के बजाय प्रॉफिट के साइज के आधार पर कैटेगराइज करने की सलाह देते हैं.
निवेशकों की एक दिन में ₹2.09 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 28 जून को बढ़कर 294.22 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 27 जून को 292.13 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है.
मंगलवार को हरे निशान के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
मंगलवार को सेंसेक्स तीन दिनों की गिरावट से उबरते हुए 446.03 अंक यानी 0.71 फीसदी उछलकर 63,416.03 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 126.20 अंक यानी 0.68 फीसदी चढ़कर 18,817.40 पर बंद हुआ था.
.
Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market
FIRST PUBLISHED : June 28, 2023, 16:14 IST