Share Market Update Today 1 December 2023 Latest News Bse Sensex Gains Nse Nifty Hits Record High – शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 308 अंक उछला, निफ्टी ऑल टाइम हाई पर पहुंचा
नई दिल्ली:
Stock Market Opening: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. आज, शुक्रवार को लगातार चौथे दिन दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 308.52 अंक उछलकर 67,296.96 पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें
Nifty अपने नए रिकॉर्ड हाई पर
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) अपने नए रिकॉर्ड हाई को छू लिया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 96.1 अंक चढ़कर 20,229.25 के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. यह 15 सितंबर, 2023 के बाद निफ्टी का सबसे ऊंचा स्तर है.
इस साल अबतक (YTD) निफ्टी में 11.2% तक की तेजी आई है, जबकि सेंसेक्स 10.4% का उछाल चुका है.
अधिकतर सेक्टरों में मजबूती के साथ कारोबार
सुबह 10 बजकर 10 मिनट के करीब सेंसेक्स 382.18 अंक (0.57%) की तेजी के साथ 67,370.62 पर और निफ्टी 114.45 अंक (0.57%) की बढ़त के साथ 20,247.60 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा था. सेक्टोरल आधार पर बात करें तो आज अधिकतर सेक्टरों में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
इन शेयरों में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव
सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, मारुति, सन फार्मा, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में रहे.वहीं, विप्रो, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे.
कल सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ हुए थे बंद
बीते दिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ बंद हुए थे.इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 86.53 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,988.44 पर बंद हुआ था. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.55 अंक यानी 0.18 प्रतिशत बढ़कर 20,133.15 पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 8,147.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.