Shatrughan Sinha Birthday Sonakshi Sinha And Son Luv Wishes Their Father On His Big Day See Pics | Shatrughan Sinha Birthday: पिता शत्रुघ्न सिन्हा के बर्थडे पर सोनाक्षी ने लिखा प्यार भरा नोट, कहा


Shatrughan Sinha Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर फैंस अपने चहेते स्टार को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपने प्यारे पापा को बर्थडे विश किया है. 

पिता शत्रुघ्न सिन्हा के बर्थडे पर सोनाक्षी ने लिखा प्यार भरा नोट
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ तस्वीरें शेयर कर एक प्यार भरा पोस्ट लिखा है. वे लिखती हैं कि राजाओं के राजा को जन्मदिन की शुभकामनाएं… वह जो हमेशा मेरे कोने और जेब में रहता है. लव यू पापा.” वहीं सोनाक्षी के अलावा उनके भाई लव ने भी अपने पापा के इस खास दिन पर एक पोस्ट शेयर किया है.


बेटे ने भी लुटाया प्यार 
लव ने अपने पिता के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें वह इंटरव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं. इस शेयर करते हुए लव लिखते हैं कि “जन्मदिन मुबारक हो पापा, मैं खुद को आपका बेटा कहने के लिए धन्य हूं और मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा, चाहे कुछ भी हो जाए.अगर मुझे अपने माता-पिता का प्यार नहीं मिलता तो मैं वह नहीं होता जो मैं हूं, और मेरे लिए मेरे माता-पिता हमेशा किसी भी अन्य चीज से अधिक मायने रखेंगे.” 


हिंदी सिनेमा पर शत्रुघ्न सिन्हा का बहुत योगदान रहा 
वहीं इस खास दिन पर शत्रुघ्न सिन्हा के करियर पर एक नजर डालें तो अभिनेता ने100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. हिंदी सिनेमा पर उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने ‘कालीचरण’, ‘दोस्ताना’, ‘खुदगर्ज’ जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया है.

ये भी पढ़ें: तनुश्री दत्ता ने इमरान हाशमी संग Kissing Scenes पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, ‘सीरियल किसर’ को लेकर कह दी ऐसी बात





Source link

x