Sheikh Hasina News: मैंने आपके लिए कुछ नहीं किया? पिता के घर आगजनी पर फूटा शेख हसीना का गुस्सा


Agency:News18India

Last Updated:

Sheikh Hasina News: शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान के ढाका स्थित घर में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की. शेख हसीना ने ऑनलाइन संबोधन में बांग्लादेशियों से इंसाफ की मांग की.

मैंने आपके लिए कुछ नहीं किया? पिता के घर आगजनी पर फूटा शेख हसीना का गुस्सा

शेख हसीना के पिता के घर को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया.

हाइलाइट्स

  • शेख हसीना ने पिता के घर में आगजनी पर इंसाफ मांगा.
  • ढाका में शेख मुजीबुर रहमान के घर में तोड़फोड़ और आगजनी.
  • हसीना ने बांग्लादेशियों से सवाल किया, “क्या मैंने कुछ नहीं किया?

नई दिल्ली: शेख हसीना देश छोड़कर भारत आ गईं, मगर मुसीबत ने साथ नहीं छोड़ा. बांग्लादेश में फिर बवाल हुआ है. अब बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के ढाका स्थित आवास में बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं, उस ऐतिहासिक घर को आग के हवाले भी कर दिया. यह तोड़फोड़ और आगजनी उस समय हुई, जब उनकी बेटी और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ‘ऑनलाइन’ लोगों को संबोधित कर रही थीं. जब शेख हसीना को इसकी खबर मिली तो वह गुस्से से लाल हो गईं. उन्होंने ऑनलाइन संबोधन में ही बांग्लादेशियों से सवाल कर दिया कि क्या उन्होंने बांग्लादेश के लिए कुछ नहीं किया?

दरअलस, पिता के ऐतिहासिक घर में आग लगाए जाने की घटना से शेख हसीना काफी नाराज थीं. उन्होंने वीडियो संदेश से अपने गुस्सा का इजहार किया. उन्होंने पूछा, ‘क्या मैंने कुछ नहीं किया? क्या मैंने आप सबके लिए काम नहीं किया? तो फिर मेरे उस घर को क्यों तोड़ा गया जहां से मेरे पिता ने आजादी का नारा दिया था? मैं अपने लोगों से पूछना चाहती हूं कि इसके पीछे कौन है? मुझे इंसाफ चाहिए.’ शेख हसीना का संबोधन आवामी लीग की अब भंग हो चुकी छात्र शाखा छात्र लीग की ओर आयोजित किया गया था. इसी विंग को वह ऑनलाइन संबोधित कर रही थीं.

हसीना के संबोधन से पहले कांड
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान का घर ढाका के धानमंडी इलाके में है. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बांग्लादेश की राजधानी के धानमंडी इलाके में स्थित घर के सामने हजारों लोग शाम से ही एकत्र हो गए थे. इस घर को पहले एक स्मारक संग्रहालय में बदल दिया गया था. सोशल मीडिया पर ‘बुलडोजर जुलूस’ का आह्वान किया गया था, क्योंकि शेख हसीना स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे अपना संबोधन देने वाली थीं.इतना ही नहीं, बांग्लादेश में शेख हसीना की आवामी लीग को बैन करने की भी मांग हो रही है.

यूनुस पर बरसीं हसीना
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने संबोधन में देशवासियों से वर्तमान शासन के खिलाफ संगठित प्रतिरोध करने का आह्वान किया. शेख हसीना ने स्पष्ट रूप से नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस की सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘उनके पास अभी भी इतनी ताकत नहीं है कि वे राष्ट्रीय ध्वज, संविधान और उस स्वतंत्रता को बुलडोजर से नष्ट कर सकें, जिसे हमने लाखों शहीदों के जीवन की कीमत पर अर्जित किया है.’ उन्होंने कहा, ‘वे इमारत को ध्वस्त कर सकते हैं, लेकिन इतिहास को नहीं… लेकिन उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि इतिहास अपना बदला लेता है.’

homeworld

मैंने आपके लिए कुछ नहीं किया? पिता के घर आगजनी पर फूटा शेख हसीना का गुस्सा



Source link

x