Shimla Masjid Protest: शिमला मस्जिद विवाद में हिंदू नेता कमल गौतम सहित 400-500 लोगों पर FIR, धारा-163 तोड़ी थी  


राजेंद्र शर्मा

शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने संजौली में धारा 163 तोड़ने और  उपद्रव मचाने के आरोप में हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष कमल गौतम और 400-500 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने अलग अलग धाराओं में कुल तीन मामले ढली पुलिस थाने में दर्ज किए हैं.

जानकारी के अनुसार, पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक बलदेव सिंह ने की शिकायत पर अब पुलिस ने मामला दर्ज किय है. इसी तरह, आरक्षी पूजा कुमारी ने भी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शिकायत दी है और हाथापाई का आरोप लगाया है. इसके अलावा, तीसरे मामले में ढली थाना प्रभारी विरोचन नेगी ने बैरिकेड्स तोड़ने के खिलाफ शिकायत दी थी. महेंद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

  • दिनांक 11-09-24 को थाना ढली में मु०नं० 157/24 धारा 196(ए) 196(2) 189 126(2) 61(2) भारतीय न्याय संहिता में पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक बलदेव सिंह ने दर्ज कराया कि कमल गौतम की अध्यक्षता में 400/500 लोगों ने सुनिश्चित तरीके से बिना प्रशासन की अनुमति की संजौली चौक पर एकत्रित होकर वेरीगेटस तोड़े तथा आम जनता की शांति को भंग किया है.
  • दिनांक 11-09-24 को थाना ढली में मु०नं० 159/24 धारा 189(2) 132 121(1) 196 भारतीय न्याय संहिता में आरक्षी पूजा कुमारी प्रथम वाहिनी बनगढ़ ने दर्ज कराया कि दिनांक 11-9- 24 वह संजौली चौक पर ड्यूटी पर तैनात थी तो मस्जिद विवाद को लेकर एकत्रित हुए लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी के साथ हाथापाई की जिससे इसे तथा कुछ अन्य पुलिस कर्मचारियों को चोटें आई है.
  • दिनांक 11-09-24 को थाना ढली में मु०नं० 158/24 धारा 121(1) 196(1) 189(3) 245 132 353(2) 61(2) भारतीय न्याय संहिता व धारा 3 पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज एक्ट में ढली थाना प्रभारी विरोचन नेगी ने अवैध निर्माण की मस्जिद की विरोध में प्रदर्शन कर रहे 400/500 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है कि बिना प्रशासन की अनुमति के महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में इन्होंने ढली टनल के पास वारिगेट्स तोड़कर आगे बढ़े तथा आम जनता की शांति को भंग किया.

पूर्व सीएम ने की मुलाकात

संजौली मस्जिद विवाद में घायल हुए सात लोगों से शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मुलाकात की. इस दौरान हिंदू जागरण मंच के नेता कमल गौतम ने भी घायल महिला कॉंस्टेबल का हाल जाना. प्रदर्शनकारी और पुलिस की खींचतान में करीब 10 लोग घायल हुए हैं. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं. कई लोगों के पैर में फ्रैक्चर है.

शाम होते खत्म हो गया था प्रदर्शन

शिमला के संजौली में मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर बुधवार को दोपहर बार बवाल शुरू हुआ और फिर शाम चार बजे तक सबकुछ शांत हो गया. इसके बाद दुकानें खुल गई और स्कूल  गए बच्चे भी घर लौटे. साथ ही संजौली मस्जिद को जाने वाला रास्ता भी पुलिस ने खोल दिया था. फिलहाल, गुरुवार को लाठी चार्ज के विरोध में संजौली, बालूगंज और शिमला के मॉल रोड में बाजार को बंद किया गया है. दोपहर एक बजे तक बाजार यहां पर बंद रहेंगे. शिमला में अब भी पुलिस बल की तैनाती की गई है. हालांकि, यहां पर अब सबकुछ शांत है. कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस मामले में प्रेस कॉन्प्रेंस भी की है और उन्होंने कहा कि कानून कार्रवाई कर रहा है और मामला कोर्ट में है. ऐसे में यदि निर्माण अवैध हुआ तो कार्रवाई 100 फीसदी की जाएगा.

Tags: Gyanvapi Masjid Controversy, Himachal pradesh, Hindu Organization, Hindu Temples, Shimla News, Shimla News Today, Shimla police



Source link

x