Shiv Sena Foundation Day Eknath Shinde Uddhav Thackeray Attack Each Other Hindutva Islam And Gaddar Jibe


Shiv Sena Foundation Day: महाराष्ट्र के राजनीति में सोमवार का दिन सियासी हलचलों से भरा रहा. तारीख थी 19 जून, जो महाराष्ट्र की सबसे मजबूत पार्टी माने जानेवाली शिवसेना का स्थापना दिवस है, लेकिन सोमवार के दिन इस पार्टी का दो स्थापना दिवस मनाया गया. एक पार्टी के संस्थापक बालासाहेब के बेटे उद्धव ठाकरे ने, तो दूसरा ठाकरे परिवार से बगावत कर पार्टी और चुनाव चिह्न अपने नाम कर चुके मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मनाया. इस मौके पर दोनों ने एक दूसरे पर तीखे हमले किए. 

एकनाथ शिंदे ने खुद को गद्दार कहे जाने पर उद्धव पर पलटवार किया और कहा कि आपने बालासाहेब के विचारों से गद्दारी की है. अगर हमने गलती की होती, गद्दारी की होती तो 40 विधायक हमारे साथ नहीं आते. वहीं, उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी सत्ता में है और आज भी हिंदू खतरे में है, तो इसका मतलब है कि वे (बीजेपी) शासन करने के लायक नहीं हैं.

उद्धव ठाकरे बोले- कांग्रेस सत्ता में थी इस्लाम खतरे में था और आज…

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के स्थापना दिवस पर कहा, वे बार-बार कहते हैं कि हमने हिंदुत्व छोड़ दिया. मुझे याद है कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो वे कहते थे कि इस्लाम खतरे है. आज जब बीजेपी सत्ता में है तो कहा जा रहा है कि हिंदुत्व खतरे में है. हिदू जनाक्रोश मोर्चा निकाला जा रहा है. इसका मतलब है कि आप सत्ता चलाने के लायक नहीं हैं.

पीएम मणिपुर नहीं जा पा रहे, अमेरिका जा रहे- उद्धव

उद्धव ठाकरे ने मणिपुर के हालात पर निशाना साधा और कहा, मणिपुर में स्थिति खराब है और पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं. मणिपुर में आज लीबिया जैसी स्थिति है. राज्य जल रहा है, लेकिन पीएम को अमेरिका जाना है. एक पूर्व आर्मी अधिकारी ने ट्वीट कर कहा बताया है कि राज्य की स्थिति क्या है, तब भी सरकार गंभीर नहीं है. 

उद्धव ठाकरे ने पूछा- तो आप विश्वगुरु हैं?

उद्धव ठाकरे ने कहा, आप अमेरिका में पैसा देकर बुलाई भीड़ को प्रवचन देने जा रहे हैं, लेकिन मेरे देश का एक राज्य जल रहा हैय आप कहते हैं कि आप रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को रोकने गए थे. आप साबित करना चाहते हैं कि ये कहानियां सच हैं, तो कृपया मणिपुर के लोगों को शांत करें और साबित करें. पहले आप मणिपुर जाइए और देखिए कि मणिपुर के लोग आपकी बात सुनते हैं या नहीं.

उद्धव ठाकरे को स्क्रिप्ट बदलनी चाहिए- शिंदे

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने स्थापना दिवस पर बोलते हुए कहा, उद्धव ठाकरे को स्क्रिप्ट राइटर बदलना चाहिए. उन्होंने कहा, पिछले साल 20 जून के दिन जो हुआ उसके लिए शेर का जिगरा चाहिए. आप हमें गद्दार कहते है, लेकिम आपने कुर्सी के लिए, सत्ता के लिए बालासाहब के विचारों से गद्दारी की है.

एक नोटिस पर पीएम से मिलने पहुंच गए- शिंदे

शिंदे ने कहा, आप (उद्धव ठाकरे) सिर्फ नाम के सीएम थे, सरकार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस चला रही थी. पार्टी के लिए काम करते समय हम पर कई केस दर्ज किए गए. कई दिनों तक मुझे जेल में रहना पड़ा, लेकिन ईडी की एक नोटिस मिलने पर आप तुरंत सब कुछ छोड़कर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने दिल्ली पहुंच गए थे. हमें सबकुछ पता है लेकिन मै ज्यादा नही बोलूंगा.

शिंदे ने की पीएम मोदी की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि,बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि मुझे एक दिन के लिए देश के प्रधानमंत्री बना दीजिए, मैं कश्मीर से धारा 370 हटा दूंगा साथ ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराऊंगा। ये दोनों काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखया। जिन्होंने बालासाहब ठाकरे का सपना पूरा किया अगर उनसे गठबंधन किया तो क्या मैंने गद्दारी की है? 

पीएम ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर दी- शिंदे

कल से बोल रहे हैं कि प्रधानमंत्री में अगर हिम्मत है तो मणिपुर जाकर दिखाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो पाकिस्तान में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिखाया. आप तो मंत्रालय तक नहीं जा पाए.

यह भी पढ़ें

Maharashtra: पूर्व CM उद्धव ठाकरे का निशाना, कहा- ‘देश में हिंदू खतरे में है तो मोदी सरकार को…’



Source link

x