Shiv Sena UBT To Conduct Shiv Garjana Public Outreach Programme In Aurangabad From June 2


Aurangabad News: महाराष्ट्र में साल 2024 में विधानसभा का चुनाव होना है, चुनावों को लेकर सभी दलों ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में शिवसेना यूबीटी 2 जून से मध्य जुलाई तक महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में ‘शिव गर्जना’ जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित करेगी, इस कार्यक्रम के जरिए पार्टी लोगों से बातचीत और उनके सामने आने वाली समस्याओं को समझने की कोशिश करेगी, पार्टी के एक नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी.

‘जिले की सभी नौ तालुकों में लोगों के बीच जाएंगे पार्टी के नेता’

विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कार्यक्रम जिले के ग्रामीण इलाकों से शुरू होगा और औरंगाबाद शहर में समाप्त होगा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का पहला चरण 24 जून तक समाप्त हो जाएगा, दानवे ने कहा कि इस कवायद के दौरान पार्टी के नेता जिले के सभी नौ तालुकों में जाएंगे. उन्होंने कहा कि 8 जून को शिवसेना की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

‘लोगों से जानेंगे के उनकी समस्याएं’

अंबादास दानवे ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) इस कार्यक्रम के दौरान गांवों में स्वास्थ्य केंद्रों, होस्टलों का दौरा करेगी और उस विशिष्ट क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बातचीत भी करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी लोगों के मुद्दों को समझने और उनका समाधान करने के लिए उनसे बातचीत करेगी.

 जनता की सहानुभूति बटोरने की कोशिश में ठाकरे
इससे पहले फरवरी में भी पार्टी से चुनाव चिह्न छिन जाने के बाद भी शिवसेना यूबीटी ने शिव गर्जना जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया था. अगले साल होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना यूबीटी महाराष्ट्र की वर्तमान गठबंधन सरकार के खिलाफ माहौल बानने की पूरी कोशिश कर रही है. उद्धव ठाकरे अपनी हर सभा में जनता को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से अवैध है और उनकी चुनी हुई सरकार को धोखे से गिराया गया था.

यह भी पढ़ें: Ahmednagar: अहमदनगर का नाम बदलकर अहिल्या बाई होलकर नगर रखा गया, CM शिंदे ने किया एलान



Source link

x