Shivam mavi become captain of central zone in duleep trophy 2023 rinku singh Dhruv Jurel in team ।IPL 2023 में नहीं खेला एक भी मैच, अब अचानक कप्तान बन गया ये स्टार खिलाड़ी


Gujarat Titans Team- India TV Hindi

Image Source : PTI
Gujarat Titans Team

घरेलू क्रिकेट में दिलीप ट्रॉफी 2023 की शुरुआत 28 जून से होगी। अब दिलीप ट्रॉफी 2023 में सेंट्रल जोन की तरफ से भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शिवम मावी को कप्तान बनाया गया है। मावी घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हैं। वहीं, आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल को भी सेंट्रल जोन की टीम में शामिल किया गया है। 

आईपीएल 2023 में नहीं मिला था मौका 

आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में शिवम मावी को गुजरात टाइटंस की टीम ने खरीदा था। लेकिन आईपीएल 2023 में वह एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके। मावी ने अभी तक आईपीएल में कुल 32 मैच खेलते हुए 30 विकेट अपने नाम किए हैं। लेकिन अब सेंट्रल जोन का कैप्टन बनते ही उनकी किस्मत चमक गई है। मावी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 मैच खेलते हुए 19 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 6 टी20 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं। 

इन प्लेयर्स को भी मिली जगह

आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने दम पर केकेआर को कई मैच जिताए। आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन और निखरकर सामने आया है। उन्होंने आईपीएल 2023 के 31 मैचों में 725 रन बनाए हैं। इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा खेल दिखाया। शानदार प्रदर्शन की वजह से ही इन खिलाड़ियों को सेंट्रल जोन की टीम में मौका मिला है। 

दिलीप ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन की टीम: 

शिवम मावी (कप्तान), विवेक सिंह, हिमांशु मंत्री, कुणाल चंदेला, शुभम शर्मा, अमनदीप खरे, रिंकू सिंह, अक्षय वाडकर, उपेंद्र यादव (उप-कप्तान), ध्रुव जुरेल, सौरभ कुमार, मानव सथर, सारांश जैन, आवेश खान, यश ठाकुर। 

Latest Cricket News





Source link

x