Shivam of Samastipur failed in first two attempts and will now become DM after getting 19th rank – News18 हिंदी
अमित कुमार/समस्तीपुर:- यूपीएससी की परीक्षा में बिहार में का दम फिर दिखा है. अगर रैंकर की बात की जाए, तो बिहार से अच्छे रैंक आए हैं. इसमें से एक शिवम कुमार भी हैं, जिन्होंने यूपीएससी में 19वां रैंक हासिल किया है. समस्तीपुर के बिथान प्रखंड क्षेत्र के निवासी शिवम कुमार टिबरीवाल ने यूपीएससी में सफलता हासिल की है. दवा दुकानदार प्रदीप कुमार टिबरीवाल के पुत्र शिवम कुमार ने देशभर में अपना परचम लहराया. शिवम की सफलता से जिले भर के लोगों में खुशी का माहौल है. फिलहाल शिवम नागपुर में आयकर सहायक आयुक्त( प्रशिक्षण) में हैं.
यहां से शुरू की शिक्षा
शिवम की शिक्षा की चर्चा करें, तो उन्होंने प्रवेश से कक्षा 5 तक की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर बिथान से पूरी की. इसके बाद उन्होंने मध्य विद्यालय बिथान से छठी, 7वीं और 8वीं तक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने कक्षा 9 से 10 तक की शिक्षा पीएसपी हाई स्कूल बोर्ड से की और बाद में सीबीएसई बोर्ड से अपनी पढ़ाई पूरी की.
यहां से की IIT और यूपीएससी की तैयारी
आईआईटी खड़गपुर में अपनी पढ़ाई पूरी करने से पहले उन्होंने आईआईटी की तैयारी के लिए कोटा में एक साल बिताया. आईआईटी में अपने समय के बाद उन्होंने बजाज कंपनी में तीन साल तक काम किया. अपनी नौकरी के दौरान उन्हें दो बार असफलता मिली. इसके बाद उन्होंने इस जॉब से रिजाइन दे दिया और एक बार फिर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की. तीसरी बार यूपीएससी का परीक्षा दिया, जहां उन्होंने देशभर में 309वीं रैंक हासिल की. इसके बाद उन्होंने ज्वाइन करने के साथ तैयारी जारी रखी. अपने चौथे प्रयास में शिवम ने बिहार में सर्वोच्च स्थान हासिल कर गांव, प्रखंड, अनुमंडल, जिला और बिहार का नाम पूरे देश में रौशन किया. इस उपलब्धि के बाद उन्हें बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है.
क्या कहते हैं पिता
शिवम कुमार के पिता प्रदीप कुमार टिबरीवाल ने बताया कि उनका पुत्र बचपन से ही पढ़ाई में मेहनती था. बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का परिणाम घोषित किया, तो शिवम ने 80% अंक हासिल किया. हमें यकीन था कि हमारा बेटा एक बड़ा पदाधिकारी बनेगा, जो वास्तव में उसने कर दिखाया. यूपीएससी परिणाम घोषित होने के बाद शिवम ने परिणाम की जांच करते समय हमसे संपर्क किया और हमें अपनी उपलब्धि के बारे में बताया. इससे हमारे घर में एक अलग माहौल बन गया और हम सब उसकी उपलब्धि से बहुत रोमांचित हो गए.
.
Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news, UPSC, Upsc exam
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 12:58 IST