Shobhita Shivanna Suicide: बंद फ्लैट में मिला South की Popular Actress का शव!
<p>South Industry से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. कन्नड़ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस Shobhita Shivanna ने 30 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. जी हां उनका शव हैदराबाद स्थित उनके घर में मिला है. रिपोर्टस के अनुसार, Actress ने 30 नवंबर की रात आत्महत्या की है. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. Shobhita का अंतिम संस्कार बेंगलुरु में किया जाएगा. आपको बता दें की Shobhita को ‘एराडोंडला मूरू’ और ‘जैकपॉट’ जैसी फिल्मों में देखा गया था. फिलहाल उनकी आखिरी Social Media Post तेजी से Viral हो रही है, जिसमें वह एक Singer को गिटार बजाते हुए Record कर रही थीं. उनकी मौत की खबर से पूरी Industry में शोक की लहर है.</p>
Source link