Shocking Incident In Rajasthan, 6 People Of The Same Family Died In A Road Accident. – VIDEO : हाइवे पर ट्रक ने अचानक लिया यू-टर्न, पीछे से आ रही कार अंदर घुसी, एक ही परिवार के 6 की मौत
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई. यह घटना रविवार को हुई थी. जानकारी के मुताबिक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यू-टर्न ले रहे एक ट्रक के कारण ये घटना घटी. यू-टर्न के कारण गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई. सीसीटीवी में ये पूरा मामला कैद हो चुका है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, हालांकि ड्राइवर अभी भी फरार है.
यह भी पढ़ें
देखें वीडियो
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बनास नदी पुल पर हुआ हादसा
एक्सप्रेसवे के CCTV फुटेज के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब ट्रक चालक ने गलत यू-टर्न ले लिया, जबकि कार पीछे से आ रही थी, जो बाद में उसमें जा घुसी.
सड़क हादसे में मारे गए एक ही परिवार के 6 सदस्यों में दो बच्चे भी शामिल हैं. बौली थाना पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया दिया है, जबकि मृतकों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है. पुलिस ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं.
पीड़ितों की पहचान मनीष शर्मा, उनकी पत्नी अनीता शर्मा, सतीश शर्मा, पूनम, उनकी चाची संतोष और उनके दोस्त कैलाश के रूप में हुई है. दो बच्चे मनन और दीपाली गंभीर रूप से घायल हो गए.राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शोक व्यक्त किया. सीएम भजनलाल ने लिखा है 6 लोगों की मौत पर बेहद दुख हुआ है.
देखें ट्वीट
सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस- वे पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 6 नागरिकों के काल कवलित होने का समाचार अत्यंत दुःखद है।
संबंधित अधिकारियों को प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि…
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) May 5, 2024
पुलिस ने मुताबिक हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बनास नदी पुल के पास उस समय हुआ जब अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी. बौंली थाने के उप निरीक्षक धर्मपाल सिंह ने बताया कि कार में सवार लोग सवाई माधोपुर जा रही कार को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार सवार परिवार के छह लोगों की मौत हो गई.