Sholay Gabbar Thakur Jai Veeru Old Pics Viral On 1975 Sholay Set Fans Reaction Viral On Social Media – दुश्मनी भूल जब जय
नई दिल्ली:
15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन स्टारर शोले आज भी फैंस के दिलों पर राज करती है. जय, वीरु, गब्बर हो या होली कब है का डॉयलॉग कहने वाला सांबा, फिल्म का हर किरदार फैंस के दिलों पर राज करता है. वहीं स्टार्स भी अपनी इस फिल्म से जुड़ी यादें शेयर करते रहते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर इस फिल्म की कुछ अनसीन तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें जय, वीरु, ठाकुर और गब्बर साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को देखकर फैंस की भी यादें ताजा हो गए हैं.
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में एक्टर अमिताभ बच्चन यानी जय, धर्मेंद्र यानी वीरु, संजीव कुमार यानी ठाकुर बलदेव सिंह और अमजद खान यानी गब्बर सिंह एक साथ अपने रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं इस ब्लैक एंड तस्वीर में स्टार्स की बॉन्डिंग फैंस का दिल जीत रही है.
इसके अलावा दूसरी तस्वीर में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार और अमजद खान कैमरे के सामने पोज देते दिख रहे हैं. इस पुरानी तस्वीर को देखकर फैंस की यादें ताजा हो गई हैं.
Entertainment begins !
One movie that has the same charm every time you watch it. @aapkadharam@SrBachchan@luvsalimkhan#sholeypic.twitter.com/6bqDCnWjrM
— Siddharth Malik (@SidMalik28) February 5, 2023
सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिस पर शोले फिल्म के फैंस अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं फैंस आज भी शोले को अपनी फेवरेट फिल्म बताते दिख रहे हैं.
बता दें, शोले, जय और वीरू, दो पूर्व-अपराधियों की कहानी है, जिन्हें एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ठाकुर बलदेव सिंह ने काम पर रखा है. ताकि रामगढ़ गांव में तबाही मचाने वाले कुख्यात डकैत गब्बर सिंह को पकड़ने में वह उनकी मदद कर सके. इस फिल्म में जया बच्चन का राधा किरदार और हेमा मालिनी का बसंती का किरदार भी काफी फेमस है.
Featured Video Of The Day
दिल्ली में Eye Flu और डेंगू के मामले में वृद्धि, CM केजरीवाल ने की बैठक