Shoojit Sircar Interview i want to talk director says abhishek bachchan gives his best performance and not worries box office collection
Shoojit Sircar Interview: बॉलीवुड में अच्छी फिल्मों की कमी आते ही कुछ डायरेक्टर्स ऐसे हैं जो एक्टिव मोड में आ जाते हैं. ऐसे ही डायरेक्टर्स में से एक हैं शुजित सरकार. उनके डायरेक्शन में बनी हालिया रिलीज ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बिल्कुल उसी कैटेगरी की फिल्म है जिनकी बातें सालोंसाल होती रहती हैं.
अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर शुजित ने एक मास्टरपीस रच दिया है. इस दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत की और फिल्म से जुड़ी कई बातें कीं. तो चलिए जानते हैं क्या कुछ बताया है पीकू और अक्टूबर जैसी फिल्में देने वाले डायरेक्टर शुजित ने
अभिषेक के बारे में क्या बोले शुजित?
अभिषेक बच्चन के पास लंबे समय से कोई हिट फिल्म नहीं है. उन्हें हर बार अपने पापा अमिताभ से तुलना का सामना करना होता है. उसके बावजूद वो हर बार अपने आपको साबित करते हैं.
इस बारे में जब हमने शुजित सरकार से पूछा कि अभिषेक बच्चन को लेकर उनका कैसा एक्सपीरियंस था तो उन्होंने अभिषेक से जुड़ी कई खास बातें बताईं.
शुजित ने कहा कि अभिषेक बच्चन एक बेहद शानदार एक्टर हैं. मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है. मैं जब अभिषेक के पास इस फिल्म को लेकर गया तो वो तुरंत तैयार हो गए. और उन्होंने फिल्म में जो कुछ भी किया है वो अपने आपमें एक माइलस्टोन है.
‘हिट और फ्लॉप से ऊपर उठ चुके हैं अभिषेक बच्चन’
शुजित ने फिल्म बनने से पहले की एक छोटी से स्टोरी सुनाई. उन्होंने कहा कि जब वो अभिषेक के पास फिल्म लेकर गए तो अभिषेक तुरंत तैयार हो गए. वो फिलहाल उन लोगों में शामिल हो चुके हैं जो हिट और फ्लॉप से ऊपर जाकर सिर्फ बेहतरीन कंटेंट देना चाहते हैं.
शुजित कहते हैं, ”अभिषेक ने मुझसे कहा कि दादा इसे करते हैं. मेरे पास कुछ भी ऐसा खोने या पाने को नहीं है. मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन करती है.”
इसके अलावा, उन्होंने ये भी बताया कि अभिषेक बच्चन भी एक बेटी के पिता हैं. तो वो इस फिल्म की कहानी से बहुत अच्छे से जुड़ पाए क्योंकि उनकी भी एक बेटी है. इसके अलावा, वो ऐसे एक्टर हैं जो अपनी बॉडी को लेकर चिंतित नहीं रहते. फिल्म में उन्हें जहां कहा गया पेट निकालना है, वो तैयार थे. जहां उन्हें बिना बालों के दिखना था वहां भी तैयार थे. तो ऐसा एक्टर जो इतनी मेच्योरिटी के साथ काम कर सके, अभिषेक बच्चन उस मानक को पूरा करते हैं.
‘अभिषेक का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस’
शुजित सरकार ने ये भी बताया कि उन्होंने अभिषेक से कहा था कि- अभिषेक आपने जितनी भी फिल्में की हैं उनका परफॉर्मेंस एक तरफ रख दीजिए और इस फिल्म का एक तरफ. ये परफॉर्मेंस आपकी बाकी परफॉर्मेंस पर भारी पड़ेगी.
फिल्म को बताया फिल्म नहीं ‘दर्शन’ मानते हैं शुजित सरकार
इस फिल्म के बारे में शुजित ने एक कमाल की बात बोली. उन्होंने कहा कि ये फिल्म दरअसल सिर्फ फिल्म नहीं एक दर्शन है. जिसे आप जितनी बार देखेंगे उतनी बार एक नई लेयर सामने आएगी. इस फिल्म में बहुत कुछ है समझाने के लिए जो शायद एक बार में पूरी तरह से न समझ आए.
इतनी बेहतरीन फिल्म का प्रमोशन क्यों नहीं हुआ? क्या वजह है
शुजित ने इस सवाल के जवाब में बताया कि कई बार बजट नहीं होता. छोटा बजट होने की वजह से ऐसा होता है. यही इस फिल्म के साथ हुआ. उन्होने बताया, ”मैं अच्छी फिल्में बनाना चाहता हूं. बस फिल्म का खर्च निकल आए उसके बाद मुझे बहुत ज्यादा नहीं चाहिए. मैं बॉक्स ऑफिस को लेकर बहुत ज्यादा परेशान नहीं होता.”