Should-ceiling-fan-be-used-with-air-cooler – क्या कूलर के साथ पंखा चलाकर सोते हैं आप तो जानिए कितना है सही, जवाब जान घूम जाएगा सर


क्या कूलर के साथ पंखा चलाकर सोते हैं आप तो जानिए कितना है सही, जवाब जान घूम जाएगा सर

क्या कमरे में जब ठंडी हवा चाहिए तो आप कूलर ऑन कर लेते हैं.

Summer Tips: गर्मी (summer tip) अपने प्रचंड रूप में लोगों का हाल बेहाल कर रही है. ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए घर घर में कूलर और पंखे चल रहे हैं. लेकिन कई बार जब गर्मी ज्यादा लगती है तो लोग कूलर के साथ साथ पंखा भी चला लेते हैं. अक्सर ये सोचा जाता है कि कूलर और पंखा दोनों साथ साथ चलेंगे तो ज्यादा ठंडी हवा आएगी. लेकिन ये काफी गलत आइडिया है. चलिए जानते हैं कि कमरे में कूलर के साथ पंखा चलाने पर क्या असर होता है और ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए.

हर छोटी बात पर रो पड़ता है आपका बच्चा तो पैरंट्स आज से यह करें, कुछ ही दिनों में हो जाएगा इमोशनली स्ट्रॉन्ग

कूलर के साथ पंखा चलाने के नुकसान (side effect of cooler and fan used together)

यह भी पढ़ें


कमरे में जब ठंडी हवा चाहिए तो आप कूलर ऑन कर लेते हैं. AC से ठीक विपरीत कूलर बाहर से हवा खींचकर उसे ठंडा करके कमरे में फैलाता है. लेकिन  AC  अंदर की हवा को ही ठंडा करता है और गर्म हवा को बाहर फेंक देता है. जबकि दूसरी तरफ पंखा कमरे में फैली हवा को खींचकर फैलाता है. ऐसे में आप एसी के साथ तो पंखा चला सकते हैं क्योंकि वो अंदर ठंडी हवा को सर्कुलेट कर सकता है. लेकिन कूलर के साथ पंखा चलाने से आपके कमरे में हवा का फ्लो खराब हो सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Amazon

क्या कर सकते हैं उपाय (you can follow this thing)


आपका सीलिंग फैन अगर कूलर के साथ साथ चलेगा तो  कूलर की हवा पंखे से टकरा जाएगी और इससे हवा का फ्लो गड़बड़ा जाएगा. खासकर छोटे कमरे में जहां हवा के फैलने का स्कोप कम होता है, वहां कूलर और छत वाला पंखा साथ चलाने पर हवा का फ्लो बिगड़ेगा और कमरे में बैठे लोगों को हवा नहीं लगेगी. आप चाहें तो बड़े कमरे में कूलर और पंखा साथ साथ चला सकते हैं. अगर आप कूलर के साथ साथ पंखे को भी चलाना चाह रहे हैं तो आपको पंखे की स्पीड काफी कम रखनी होगी ताकि हवा का फ्लो ना बिगड़े. एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आपकी छत धूप के चलते बहुत गर्म हो चुकी है तो आपको कूलर और पंखा एक साथ बिलकुल नहीं चलाना चाहिए. इससे छत की तपन यानी गर्मी के चलते आपके कमरे में कूलिंग  नहीं हो पाएगी. 

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार



Source link

x