Should See As Sex Education Tejashwi Yadav Defends Boss Nitish Kumar Bizzare Remark On Women – विधानसभा पर अजीबो-गरीब टिप्पणी पर घिरे नीतीश कुमार, तेजस्वी ने सेक्स एजुकेशन बताकर किया बचाव



5ofpn15g nitish Should See As Sex Education Tejashwi Yadav Defends Boss Nitish Kumar Bizzare Remark On Women - विधानसभा पर अजीबो-गरीब टिप्पणी पर घिरे नीतीश कुमार, तेजस्वी ने सेक्स एजुकेशन बताकर किया बचाव

तेजस्वी यादव बोले- इसे सेक्स एजुकेशन की तरह देखें

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार का बचाव किया है. तेजस्वी ने कहा, “कोई गलत मतलब निकालता है, तो गलत बात है. एक तरह से मुख्यमंत्री का बयान आया, वो सेक्स एजुकेशन के बारे में था. जब भी सेक्स एजुकेशन की बात की जाती है, तो लोग शर्माते हैं. इससे लोगों को बचना चाहिए. अब तो स्कूलों में इसकी पढ़ाई होती है. साइंस बायोलॉजी में भी पढ़ाते हैं. नीतीश अपने बयान में सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे. उन्होंने बर्थ कंट्रोल की बात की. इसे लोगों को गलत तरीके से नहीं लेना चाहिए.”

बीजेपी ने बताया अश्लील नेता

बिहार बीजेपी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से पोस्ट किया, ”भारत की राजनीति में नीतीश बाबू जैसा अश्लील नेता देखा नहीं होगा. नीतीश बाबू के दिमाग में एडल्ट “B” Grade फिल्मों का कीड़ा घुस गया है. सार्वजनिक रूप से इनके द्विअर्थी संवादों पर पाबंदी लगानी चाहिए. लगता है संगत का रंगत चढ़ गया है!”

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बोले-बहुत ही शर्मनाक

बिहार की बक्सर सीट से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी नीतीश कुमार को घेरा है. चौबे ने लिखा, “बहुत ही शर्मनाक है. मुझे लगता है आज के इतिहास में किसी भी मुख्यमंत्री या किसी भी नेता ने इस तरह की गंदी और भद्दी टिप्पणी नहीं की होगी. जिस भाषा में मातृ शक्ति का अपमान किया गया है, वो बेहद निंदनीय है.”

नीतीश का मांगा इस्तीफा

अश्विनी कुमार चौबे ने आगे लिखा, “नीतीश कुमार को बिना किसी देरी के इस्तीफे देना चाहिए. पूरी देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. मुझे लग रहा है कि अगर वो ऐसा नहीं करते हैं, तो निश्चित रूप से उन्हें बर्खास्त करने की बात होनी चाहिए. ये विवेक शून्य हो गए हैं. मुख्यमंत्री के लायक नहीं रह गए. अश्लील हरकत करने वाले सीएम को उस कुर्सी पर रहने का हक नहीं है. मुख्यमंत्री की कुर्सी की भी मर्यादा का ख्याल नहीं रखा.”

निखिल आनंद बोले- ‘सीएम के देह-दिमाग-दिल का संतुलन…’

बीजेपी नेता निखिल आनंद ने भी वीडियो शेयर करते सीएम पर निशाना साधा. उन्होंने X पर लिखा, ”बिहार के सीएम उम्र के ढलान पर हैं. उनका देह-दिमाग-दिल आपस में संतुलन स्थापित नहीं कर पा रहा है. अपनी जिद में नीतीश जी बिहार को किस रसातल की गर्त में पहुंचाएंगे. सदन में सीएम की ऐसी भाषा पर सत्ता पक्ष ठहाके लगा रहा है. सत्ता के नशे में चूर, इन्हें शर्म भी नहीं आती.”

बीजेपी की महिला विधायकों ने की इस्तीफे की मांग

सीएम नीतीश कुमार की टिप्पणी पर बीजेपी की कुछ महिला विधायकों ने इस्तीफे की मांग की है, जिनमें अरणा देवी, निक्की हेम्ब्रम और गायत्री देवी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:-

नीतीश कुमार के ‘इंडिया’ गठबंधन के निष्क्रिय होने के बयान पर कांग्रेस हुई चौकन्नी, मल्लिकार्जुन खरगे ने किया फोन

“अगर बिहार सरकार के आंकड़ों में गलती है तो केंद्र क्यों नहीं स्वयं जातिगत गणना करवा रही है?” : अमित शाह पर तेजस्वी का पलटवार

पटना में RJD कार्यकर्ताओं ने लगाया तेजस्वी यादव को ‘भावी मुख्यमंत्री’ बताने वाला पोस्टर

बिहार में आरक्षण का दायरा 50% से बढ़ाकर 65% करने का प्रस्ताव, विधानसभा में नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान



Source link

x